

छबड़ा, 15 जनवरी 2026 – छबड़ा ब्लॉक के निजी स्कूल संचालकों ने अपने नए नेतृत्व का चयन कर लिया है। ज्ञान भारती विद्यालय के संचालक डी के भार्गव को सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया है।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में नंदकिशोर मालव को उपाध्यक्ष, जगदीश आमेरिया को सचिव और वैभव कुमार पारीक को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डी के भार्गव ने सभी का आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि वे छबड़ा क्षेत्र में निजी विद्यालयों की समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करेंगे।
इस अवसर पर शिवकांता सिंघवी मेम,महेंद्र कुमार मीणा, हरिओम शर्मा, राजेंद्र कुमार वैष्णव, कुलदीप भार्गव, अवदेश शर्मा,हरिओम नागर, दीपक मेहता, विजय कुमार भार्गव, अब्दुल हादी खान, सोहनलाल शर्मा ,अर्पित त्रिवेदी,विकास शर्मा, मुकेश कुमार मौर्य पुरुषोत्तम कुशवाह जय शंकर चौरसिया सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
निवर्तमान अध्यक्ष भगवान नागर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक कुमार भार्गव को माल्यार्पण कर पदभार सौंपा। नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जल्द ही आयोजित किया जाएगा।








