वार्ड तेरह के पार्षद ने वार्डवासियों के साथ पालिका कार्यालय पहुंचकर पीएम आवास योजना की दूसरी व तीसरी किस्त समय पर दिए जाने की मांग को लेकर जेईएन को ज्ञापन सौंपा। पार्षद राज मोहम्मद ने बताया कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को दूसरी व तीसरी किस्त का लंबे अंतराल से इंतजार करना पड़ रहा हैं। प्रथम किश्त के अनुसार कार्य काफी समय पहले पूर्ण हो चुका है तथा उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने से और क़िश्त समय पर नहीं मिलने के कारण मकान बनाने में हो रही देरी से उनकी पारिवारिक स्थिति पर काफी फर्क पड़ रहा है। इसलिए लाभार्थियों को समय पर द्वितीय व तृतीय दिए जाने की मांग की ताकि निर्माणाधीन मकानों का कार्य पूर्ण हो सके