छबड़ा कुक कम हेल्पर संघर्ष समिति की पदाधिकारियों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर 11 सूत्री मांगों के समाधान की मांग की। ज्ञापन में राजस्थान पूर्णकालिक संविदा भर्ती नियम बनाए जाने, मानदेय बढ़ाकर 18 हजार रुपए दिए जाने, मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना में दुग्ध गर्म करने पर 500 रुपए प्रतिमाह के स्थान पर 1500 प्रतिमाह दिए जाने, समय पर मानेदय बैंक खातो में ड़लवाए जाने, अन्य कर्मचारियो की भांति दुर्घटना बीमा किए जाने व ड्रेस उपलब्ध करवाए जाने, नियमानुसार नियमितिकरण किए जाने, वृद्वावस्था पेंशन व मेडिकल सुविधा दिए जाने व छुट्टियों का वेतन दिए जाने की मांग की। इस अवसर पर कैलाश बाई, सम्पतबाई, लीला बाई, मंदा बाई, राजेंद्र कुमार, कृष्णा बाई, नीलम, नंदकिशोर, नर्मदा बाई, उर्मिला देवी, संतोष, राजेंद्र, रामचरण, रघुवीर कुशवाह, रामप्यारी आदि मौजूद रहे।