छबड़ा राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में राजमल मीणा जिला चिकित्सालय बारां परिसर में स्थित पार्क में अनिश्चितकालीन सांकेतिक धरना शुरू किया। जिला संयोजक उमाशंकर गोचर, संजय कुमार मेघवाल, राहुल महावर, अब्दुल रईस ने बताया कि नर्सेज की 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन सांकेतिक धरना शुरू किया गया है। उल्लेखनीय है कि नर्सिंग कर्मी 18 मई से लगातार आंदोलनरत हैं। इस अवसर पर जिला संरक्षक बद्रीलाल नागर, कन्हैयालाल किराड़, राजेश गौतम, रामकरण साल्वी, देवेंद्र मीणा, डूंगरसिंह चौधरी, गोवर्धन वर्मा, हरिमोहन सांवरिया, जिला सहसंयोजक नवीन छीपा, अर्पित शर्मा, जितेंद्र जारेला, चेतन नागर, देवेंद्र नागर, सुरेंद्र वर्मा, बलराम नागर, त्रिलोक नागर, शिवशंकर नागर, ललितेश नागर, श्यामस्वरूप मीणा आदि मौजूद रहे।