बारां, 27 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को अपने आवास से प्रदेश के इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सीधा संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार सर्वजन हितेषी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित कर रही है। प्रदेश में पात्र परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराते हुए उन्हे मंहगाई से लड़ने का हथियार दिया है।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना से जुडे़ प्रदेशभर के परिवारों से लाभार्थी उत्सव के तहत संवाद करते हुए उनके 36 लाख बैंक खातों में 155 करोड़ रूपए से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधी हस्तातंरित की। बारां जिले में 81 हजार 245 परिवारों को 3 करोड़ 48 लाख 73 हजार 487 रूपए की राशि हस्तांतरित की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से बातचीत करते हुए इस योजना के साथ मंहगाई राहत कैम्पों के माध्यम से मिले लाभ से उनके जीवन में आए सकारात्मक बदलाव के बारे में जानकारी लेते हुए सुझाव मांगे तथा कहा कि प्रदेश की जनता को शिक्षा, चिकित्सा सहित सभी सुविधाएं प्रदान करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है जिसे वह कुशलता के साथ बखूबी पूरा कर रही है। लोगों को चिरंजीवी योजना में 25 लाख रूपए तक के निशुल्क इलाज के साथ अन्नपूर्णा फूड किट, इन्द्रा रसोई योजना व बिजली बिलों में 100 यूनिट बिजली फ्री करने जैसी योजनाओं से भरपुर लाभ मिल रहा है। अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान प्रदेश बेहतर प्रगति कर रहा है। महिला सुरक्षा के प्रति भी संवेदनशीलता के साथ प्रभावी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा आमजन को संबल प्रदान करने की है।
लाभार्थी उत्सव के तहत जिला मुख्यालय पर जिला परिषद भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिले कीे लाभार्थी महिलाओं ने भाग लिया तथा वॉल एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री के लाइव संवाद से जुड़ी। उत्सव में विकास योजना पर वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में विधायक पानाचन्द मेघवाल, नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता, पूर्व जिला प्रमुख रामचरण मीणा, जिला परिषद सदस्य प्रदीप काबरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, एसीपी डीओआईटी रामकुमार बाथम सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी आदि भी मौजूद थे।
–00–
प्रधानमंत्री ने किया मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली शिलान्यास
बारां, 27 जुलाई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर मेलखेड़ी गांव के समीप निर्मित होने वाले मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली शिलान्यास किया। अगले वर्ष तक बनकर पूर्ण हो जाने पर मेडिकल कॉलेज में प्रथम चरण में सौ सीटों पर मेडिकल विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा।
कोटा रोड़ स्थित राज पैलेस होटल में आयोजित वर्चुअल शिलान्यास के एलईडी वॉल के माध्यम से उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के अनेक जिलों में आज मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण व शिलान्यास से चिकित्सा तंत्र सुदृढ़ होगा और लोगों को इलाज सुलभ होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लगातार किसान हितेषी फैसलें लेते हुए उन्हंे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर रही हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति में बेहद बदलाव आए हैं। इस योजना में अब तक 2 लाख 60 हजार करोड़ रूपए किसानों के खातों में भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि आज से देशभर में सवा लाख से अधिक प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों की शुरूआत की जा रही है जहां किसानों को एक ही जगह सभी तरह की सुविधा मिल सकेगी और यह उनकी समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
कार्यक्रम में विधायक पानाचन्द मेघवाल, उपजिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल, नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, उपसभापति नरेश गोयल, जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संपतराज नागर, जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सतीश अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आम नागरिक उपस्थित थे।