इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना
जिले में 54853 लाभार्थियों को मिलंेगी स्मार्टफोन की राशि
बारां 29 जुलाई। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत बारां जिले में 10 अगस्त से लाभार्थियों को स्मार्ट फोन की राशि शहरी और ग्रामीण स्तर पर वितरण की जाएगी। जिला कलक्टर ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला प्रशासन लाभार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए लगाये जाने वाले शिविरों की संख्या तथा स्थान का निर्णय करेगें। शिविरों के स्थान का चयन लाभार्थी की संख्या, यातायात प्रबंधन, कानून व्यवस्था आदि को ध्यान में रखकर किया जाए।
जिले में कुल 54853 लाभार्थी योजना में शामिल होगें। इसमें शहर की 7 हजार 272 और ग्रामीण क्षेत्र के 47 हजार 581 लाभार्थी हैं। योजना में हर परिवार की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन दिया मिलेगा। सरकारी स्कूल और आईटीआई में पढ़ने वाली छात्राओं के परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
शिविरों में रहेंगे कंपनियों के प्रतिनिधि – एडीएम एसएन आमेटा ने बताया कि शिविरों में कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। यहीं लाभार्थियों की ई-केवाइसी की जाएगी। सरकार डाटा रिचार्ज के 675 रुपए 9 महीने के लिए व मोबाइल फोन खरीद के 6125 रुपए देगी। भुगतान कंपनी को किया जाएगा। हालांकि, अलग-अलग कंपनियों के सिम की सुविधा दी जाएगी। लाभार्थी को इन दस्तावेज की जरूरत रहेंगी – जन आधार कार्ड, राशन कार्ड, एसएसओ आईडी, पेंशन का पीपीओ नंबर, पेन कार्ड, जॉब कार्ड, आधार कार्ड आदि।
शहरी जिले के लाभार्थियों की कुल संख्या – 7272
अंता – 1062, अटरू – 832, बारां – 3424, छबड़ा – 1045, मांगरोल – 909
ग्रामीण क्षेत्र के कुल लाभार्थियों की संख्या – 47581
अंता- 4441, अटरू- 6403, बारां- 4684, छबड़ा- 5080, छीपाबड़ौद- 7913, किशनगंज- 8388, मांगरोल- 3730, शाहबाद- 6942
योजनाओं का लाभ कैसे ले- एसीपी डीओआईटी रामकुमार बाथम के अनुसार – सूचना तैयार कर ली गई हैं। इसमें अलग-अलग श्रेणियां ली गई है। एक नारी, विधवा, अनाथ परिवार की छात्राएं, मनरेगा ग्रामीण में 100 दिवस और शहरी में 50 दिन कार्य समेत अन्य पात्रता रखी है। साथ ही उनको मैसेज भेजे जाएंगे। ब्लॉक स्तर पर शिविर में शामिल नहीं हो सकें तो जिला स्तर पर लाभ ले सकते हैं। ये लगातार होंगे। पात्रता होने के बावजूद नाम नहीं आता है तो सीएम पोर्टल 181 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाएं। एक वेबसाइट बनाई गई है। इसके माध्यम से शिविरों की जानकारी मिलती रहेगी। सीधे स्मार्ट फोन नहीं मिलेंगे। स्मार्ट फोन खरीदने पर प्रति लाभार्थी 6125 रुपए ई-वॉलेट में ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे।
–00–
शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न
बारां, 29 जुलाई। शांति एंव अहिंसा प्रकोष्ठ बारां की बैठक जिला कलक्टेªट सभागार में शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। निदेशक मनीष शर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणाओं के क्रियान्वती में विभाग दिनोंदिन नये आयाम स्थापित कर रहा है। इसी के तहत अगस्त माह में करोली, बूंदी, झालावाड़, बारां व टोंक सहित कुल 17 जिलों में शांति एंव अहिंसा विभाग के द्वारा विभिन्न तरह के आयोजन आयोजित किए जा रहे है। 1 अगस्त को जयपुर में गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर होगा जिसमें प्रदेशभर से प्रतिभागी भाग लेंगे, वहीं कस्तुरबा दर्शन महिला सशक्तिकरण राष्ट्रीय कार्यक्रम बूंदी में एवं संभीगीय स्तरीय कोमी एकता कार्यक्रम बारां में आयोजित होगा जिसमें कोटा संभाग से पुरूष एवं महिला युवा प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। निदेशक ने कहा कि राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुचे एवं शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के सभी ब्लॉकों के साथी कंधे-कंधा मिलाकर प्रशासन का सहयोग करते हुए आम आदमी तक पहुचाने का प्रयास करें। बैठक में निदेशक मनीष शर्मा ने जिला कलक्टर बारां जिले में प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर वाचनालयोें के लिए भवनों का चयन कर जिला संयोजक कैलाश जैन एवं सभी ब्लॉकों के संयोजकों से चर्चा कर स्थान चयन कर विभाग को भिजवाने को कहा। बैठक में जिला संयोजक जैन ने कहा कि बारां मेें आयोजित होने वाले कोमी एकता कार्यक्रम के लिए एक टीम के रूप में हम काम करेंगे एवं आयोजन को सफल बनाएगें। बैठक में जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता, जिला संयोजक कैलाश जैन, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, साख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक रामप्रसाद बैरवा, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक अमल चौधरी, जिला सहसंयोजक कुशलपाल प्रजापति, शाहबाद के सुरेन्द्र सिंह, किशनगंज की महिला सहसंयोजक तृप्ति गोयल, मांगरोल के कुलदीप सिंह तोमर, छीपाबड़ौद के बृजराज मीणा, छबड़ा के दीपक त्यागी, अंता के लीलाधर सुमन, बारां के अरविन्द गालव, बारां महिला सहसंयोजक बृजेश वर्मा आदि उपस्थित थे।