जिला पुलिस अधीक्षक बारा राज कुमार चौधरी ने बताया कि आगामी चुनाव को मध्यनजर रखते हुए अवैध हथियार, मादक पदार्थ, जुआ, सटटा के विरूद्ध कार्यवाही करने को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन व गिरधर सिंह वृताधिकारी वृत छबडा के निर्देशन मे छुटटनलाल मीना पु०नि० थानाधिकारी थाना छबड़ा के मय जाप्ता के थाना से बॉर्डर नाकाबन्दी हेतु रवाना होकर गुगौर पार्वती नदी पुलिया पहुंचा जहां पर नाकाबंदी की गई तथा आने जाने वाले वाहनों एवं राहगीरों की सघनता से चैकिंग की जा रही थी दौराने नाकाबंदी हमीरपुर (म.प्र.) की तरफ से एक मोटरसाईकिल आती हुई दिखाई दी जिसके चालक को हाथ का ईशारा देकर रोकना चाहा तो मोटरसाईकिल चालक ने अपनी मोटरसाईकिल को वापस घुमाकर हमीरपुर (म.प्र.) की तरफ भगाने का प्रयास किया जिसे बमुश्किल हमराही जाप्ता की मदद से घेरा देकर मोटरसाईकिल स्पलैण्डर बरग काला व चालक को डिटेन कर नाम पूछा तो अपना नाम बृजेश उर्फ नितेश उर्फ अविनाश पुत्र राज बाबू
कंजर जाति कंजर उम्र 27 साल निवासी शंकर कोलोनी चाचोडा थाना छबडा जिला बारां राज का होना बताया जिसकी तलाशी ली तो अभियुक्त के कब्जे से एक देशी कट्टा मय एक जिंदा कारतूस जो की देशी कट्टा लॉडेड मिला। जिस पर देशी कट्टा व जिंदा कारतूस मय बिना नम्बरी मोटरसाईकिल को जब्त किया गया एवं अभियुक्त के विरूध्द आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबध्द किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया की थाना कस्बाथाना व थाना अन्ता में करीब एक वर्ष व समरानिया चौकी थाना कैलवाड़ा में करीब 06 माह पूर्व व केलवाडा कस्बा में 2-3 माह पूर्व व झालावाड़ कस्बे में 03 माह पूर्व अपने गैंग के अलग- अलग सदस्यों के साथ मिलकर चोरी व लूट की कई वारदात की है। अभियुक्त के पूर्व में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट के कई प्रकरण दर्ज है। अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक बारां द्वारा ईनाम घोषित किया गया है।