छबड़ा 7 अगस्त,विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय छबड़ा द्वारा सोमवार को संस्कार केंद्र का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानसिंह धनोरिया पूर्व प्रधान रहे तथा अध्यक्षता सुरेश गुप्ता वनवासी कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने की,विशिष्ट अतिथि राजेंद्र कुमार शर्मा खंड संघचालक,छीतर लाल गुर्जर,अशोक कुमार भार्गव गंगाधर मौर्य सेवानिवृत्त पटवारी रहे। प्रधानाचार्य अमृत लाल मीणा ने बताया कि आज दोपहर 4 बजे गायत्री मंदिर परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें संस्कार केंद्र प्रमुख विष्णु शर्मा को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ अतिथि द्वारा सरस्वती माता व मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदना के साथ हुआ। मंचासीन अतिथियों के स्वागत परिचित उपरांत मुख्य अतिथि मानसिंह धनोरिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्कार केंद्र विद्या भारती का महत्वपूर्ण उपक्रम है।इस केंद्र के माध्यम से समाज की भावी पीढ़ी को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार मिलेंगे। संस्कार केंद्र के माध्यम से समाज की भावी पीढ़ी भारत भक्ति के साथ संस्कार युक्त बनेगी।आभार एवं शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन। यह जानकारी विद्या भारती के प्रचार विभाग द्वारा दी गई।
The Review
केएम समाचार राजस्थान
केएम समाचार राजस्थान