पुलिस अधीक्षक बारा राजकुमार चौधरी ने सभी वृत्ताधिकारीयो एवं थानाधिकारियों को अवैध मादक पदार्थ गाजा, स्मैक, अफीम, डूडा चूरा आदि की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। इस पर अभियान को सफल बनाने हेतु जिनेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशन में नेत्रपाल सिंह वृताधिकारी वृत छबड़ा के निर्देशन मे छुटटनलाल पु०नि० थानाधिकारी थाना छबडा थाना मय जाप्ता के दौराने कस्बा गश्त करते हुए कोलुखेडी तिराहा पर पहुंचा कि निपानिया की तरफ से आने वाले रोड पर सरकारी बोलेरो के लाईट के उजाले में एक व्यक्ति निपानिया वाले रास्ते से पैदल पैदल छबडा की तरफ आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस की बोलेरों को देखकर तेज गती से कादरी बाग रोड की तरफ जाने लगा। जिस पर संदेह होने से थानाधिकारी द्वारा मय हमराही जाप्ता की मदद से उसे रोकने का प्रयास किया तो वह दौड़ने लग गया। इस पर थानाधिकारी ने जाप्ता की मदद से कोलुखेडी तिराहा से कादरी बाग रोड पर उक्त व्यक्ति को पकड़कर भागने का कारण पूछ तो घबराया हुआ कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया व पसीना-पसीना हो गया जिसे तसल्ली देकर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम गिर्राज लोधा निवासी सेमली थाना पाली जिला बारां राज० का होना बताया जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो पेन्ट की जेब से अवैध मादक पदार्थ अफीम मात्रा 510 ग्राम मिली अभियुक्त के कब्जे से मिली अफीम को जब्त कर गिर्राज के विरूद्ध 8/18 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ आगे लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
गिरफ्तार आरोपी :- गिर्राज पुत्र श्यामलाल जाति लोधा उम्र 36 साल निवासी सेमली थाना
पाली जिला बारां राज
पुलिस टीम-
1. छुटटनलाल मीना पु०नि० थानाधिकारी थाना छबड़ा, 2. सत्येन्द्र सिंह हैड कानि0 प्रभारी साईबर सैल बारा ।
3. सन्तोश कुमार है०का० 4. महेशपाल कानि0
5. रणवीर कानि0
6. दशरथ सिंह कानि0 7. ओमप्रकाश कानि
8- सुमेर सिंह कानि0 चालक