दिनांक 3 सितंबर 2023 रविवार को 1857 की क्रांति की महानायिका अमर शहीद वीरांगना व हिंदू समाज एवं लोधा समाज की प्रेरणास्रोत, माँ भारती की स्वतंत्रता लिए बलिदान होने वाली,1857 की क्रांति की अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधा की जन्म जयंती पर विशाल जन चेतना शोभायात्रा व आमसभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 51000 लोगों का पहुंचने की संभावना है शोभायात्रा को लेकर ग्रामीण क्षेत्र एवं छबड़ा के मुख्य मार्गो पर पीले चावल व निमंत्रण पत्र दिए जा रहे
है ।कार्यक्रम संयोजक व हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त सह संयोजक रूप सिंह लोधा एवं लोधा समाज जिला अध्यक्ष उदय सिंह लोधा ने बताया कि शोभायात्रा हेतु सभी तैयारियां की जा रही है ।इसमें केंद्रीय मंत्री सहित कई राज्यों के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी एवं कई सांसद विधायक गण एवं साधु संत उपस्थित रहेंगे। सर्व हिन्दू समाज के सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता भी उपस्थित रहेंगे। इस बार लोधा समाज अपनी पूरी शक्ति के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगा हुआ है, और निश्चित ही इस बार समाज अपनी राजनीतिक लक्ष्य की पूर्ति करेगा।शोभायात्रा सिंघवी पैलेस से शुरू होकर ,अंबेडकर सर्किल,अहिंसा सर्कल, आजाद सर्किल,धरनावदा चौराहा से कृषि उपज मंडी में विशाल आमसभा के साथ समापन किया जाएगा । शोभा यात्रा के मार्ग को भगवा पताकाएं द्वारा सजाया जाएगा।शोभायात्रा मार्ग में चौराहो पर विराजमान महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण भी किया जाएगा। शोभा यात्रा का नगर के प्रमुख स्थानो पर सर्व समाज द्वारा जगह-जगह स्वागत गेट लगाकर और पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाएगा