स्थानीय पुलिस प्रशासन की और से थाना परिसर में रविवार को सीएलजी व शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी पुलिस उप अधीक्षक नेत्रपाल सिंह ने अध्यक्षता की।सीआई छुट्टन लाल मीणा के अनुसार बैठक में आगामी त्यौहारों को लेकर चर्चा की गई एवं समस्त त्योहार सौहार्द पूर्ण वातावरण में पूरी शांति के साथ मनाने का आह्वान किया गया। बैठक में मुख्य रूप से तेजादशमी, जलझूलनी एकादशी, अनंत चतुर्दशी व ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर चर्चा की गई। बैठक में अंनत चतुर्दशी की शोभायात्रा व ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर चर्चा की गई। बैठक में शोभायात्रा व जुलूस संचालन समिति के लोगो ने उप अधीक्षक नेत्रपाल सिंह को जुलूस व शोभायात्रा के रुट आदि के बारे में जानकारी दी। वहीं सभी ने त्यौहारों को शांति, सद्भाव, हर्षोल्लास से मनाने की बात कही। सदस्यों ने जुलूस व शोभायात्रा को लेकर क़स्बे में सड़कों पर हो रहे गड्डो को भरवाने, सीसीटीवी कैमरे चालू करवाने व प्रतिमा विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित स्थानीय गोताखोरों को तैनात करने की मांग की। बैठक में सीआई छुट्टनलाल मीणा सहित नगर पालिका जेईएन नारायण लाल मीणा, भाजपा नेता हिम्मत सिंह सिंघवी, पालिका उपाध्यक्ष अबरार अहमद सिद्दीकी, कांग्रेस नेता रेवती गेरा, गोविंद सोनी दरबार, पार्षद नवीन उपाध्याय, खालिद राणा, रितेश उपाध्याय, गोविंद कोली, राजेश भार्गव, बसपा नेता रईस प्रगति, डालचंद कुशवाह, पार्षद सुनील तेजस्वी, अब्दुल अज़ीज गौरी, इरशाद, प्रकाशवीर आर्य, एडवोकेट दीपक वर्मा, किशन भार्गव, महेंद्र भार्गव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
खबरें और विज्ञापन के लिए ईमेल या व्हाट्सएप करें