__________________________
छबड़ा, 25 सितंबर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा छबड़ा के वार्षिक चुनाव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शंकर कॉलोनी में सोमवार को संपन्न हुए चुनाव अधिकारी जमनालाल महावर एवं पर्यवेक्षक सूरज सालवी ने बताया कि कुल डाले गए मतो में से अध्यक्ष पद पर बद्रीलाल मेहता ने 73 मत जबकि रामस्वरूप भार्गव ने 38 मत प्राप्त हुए , इस प्रकार बद्रीलाल मेहता 35 मतों से अध्यक्ष निर्वाचित हुए l
मंत्री पद पर प्राप्त मतों की संख्या इस प्रकार रही मुरलीधर नागर 79 मत , मुरारी लाल मीणा 20 मत , सोनू मेहरा 9 मत प्राप्त किए इस प्रकार मंत्री पद पर मुरलीधर नागर वरिष्ठ अध्यापक गोड़ियाचारण निर्वाचित घोषित किए गए जबकि कोषाध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में बाबूलाल यादव ने 72 मत प्राप्त किए जमनालाल मीना 37 मत मत प्राप्त किए l जिसमें बाबूलाल यादव 35 मतों से कोषाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किए गए ब्लॉक सभाअध्यक्ष पर विट्ठल बाबू मीणा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद मीणा , उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम मीणा , महिला मंत्री रमा भार्गव निर्विरोध निर्वाचित हुए l
जिला महासमिति में 11 एवं प्रदेश महासमिति में 3 सदस्य निर्वाचित हुए l
मतदान के पश्चात चुनाव अधिकारी जमना लाल महावार और जिला सह संयोजक सूरज सालवी द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष मंत्री एवं कोषाध्यक्ष को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई और शिक्षकों के हित में कार्य करने का आवाहन किया इस अवसर पर उपस्थित छबड़ा ब्लॉक के शिक्षकों ने हर्ष जताया और नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित की