छबड़ा क्षेत्र में भुआखेड़ी पहाड़ से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। जमीन को समतल कर अतिक्रमी काबिज हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भुआखेड़ी गांव की पहाड़ी पर अवैध खनन जोरों पर है। जिम्मेदार पूरे मामले से अनजान बने हुए हैं।
अवैध खनन कर पहाड़ी की सुंदरता को पूरी तरह से खराब कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन की कई बार शिकायत करने के बाद कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। अतिक्रमियों ने पहाड़ी को खोदकर अवैध रूप से कब्जा भी कर लिया है। पहाड़ से मिट्टी खोदकर
औने-पौने दामों में बेचान किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन की शिकायत या विरोध करने पर खननकर्ता लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। गुरुवार को सुबह से ही पहाड़ी पर जमकर जेसीबी व ट्रैक्टर तालियां
के माध्यम से अवैध खनन किया। कुछ लोगों ने तार फेंसिंग कर पहाड़ी पर अवैध रूप से जमीन समतल कर कब्जा भी कर लिया। वनरक्षक भरत राठौर ने बताया कि मामला जानकारी में नहीं है, अभी जांच करवाता हूं।
7vp0me