छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने ग्राम चैकी, ढीमरपुरा, गोडियामेहर, बटावदापार, खुरई, तीतरखेडी, मवासाव्यास, अरण्यापार, अकोदियापार, कराडियापार, हनुवतखेडापार, धौलाडा, सेवनखेडी, कोटडापार, खानाखेडी, भोजपुर, जैपला, गांवो में पंहुचकर अतिवृष्टि एवं बाढ से उत्पन्न हालात का जायजा लिया तथा ग्राम खुरई में टापू पर फंसे जिन लोगो का रेसक्यू किया गया था उन लागो से एवं उनके परिजनो से मुलाकात की। गोडियामेहर आश्रम पंहुचकर आश्रम से रसक्यू किये गये गुरू जी की कुशलक्षेमी पूंछी। रेसक्यू किये सभी व्यक्तियो एवं ग्रामीणो ने विधायक सिंघवी द्वारा हेलीकाॅप्टर व्यवस्था कराने के लिये आभार जताया। विधायक सिंघवी ने बाढ क्षेत्रो का जायजा लेकर बताया कि क्षेत्र की हालत देखकर मन बहुत विचलित एवं दुःखी है । किसानो की हजारो बीघा फसल चोपट हो गई है खेतो में अभी भी पानी भरा हुआ है। क्षेत्र के किसानो के सामने भरण पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। कई गांवो मे सडके एवं पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है आमजन को आवागमन में भी काफी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। विधुत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कई गांवो में तो 3-4 दिनो से विधुत सप्लाई भी नही हो पा रही है। विधायक सिंघवी ने प्रशासनिक अधिकारीयो को मौके पर बुलाकर पीडित व्यक्तियो के लिये खाने और रहने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। सिंघवी के साथ पंचायत समिति छबडा प्रधान हरिओम नागर, बापचा मण्डल अध्यक्ष उदयसिंह लोधा, भाजपा नेता पराक्रमसिंह, देवकीनन्दन शर्मा, जिला मंत्री मेघराज गुर्जर, महामंत्री लाखन गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य बनवारी मेहता, फलिया सरपंच शिवनारायण लोधा, सरपंच हिम्मतसिंह लोधा, सरपंच राहुल शर्मा, सरपंच अमरपालसिंह, सरपंच सुरेन्द्र वर्मा, गणपतसिंह अहीर चोकी, नरेश मीणा चैकी, डाॅ नरेन्द्र शर्मा गाडियामेहर, भैयालाल अहीर हनुवतखेडापार, श्यामबाबू किराड बटावदापार,मुरारीलाल मेहता बटावदापार, मांगीलाल केवट, हरिसिंह लोधा तीतरखेडी, मांगीलाल अहीर खुरई, रघुवीर मेहता बटावदापार, मेघराज मीणा अरण्यापार, गजेन्द्रसिंह अहीर, चन्द्रभान चोकी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।