छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने आज ग्राम सेमला में मण्डल अध्यक्ष अशोक गोड की भुआजी के निधन पर शोक व्यक्त किया, खोपर पंहुचकर सीताराम नागर के पिताजी पूर्व उपप्रधान जगन्नाथ नागर एवं जगदीश पांचाल, घनश्याम पांचाल की माताजी के निधन पर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। तत्पश्यात आनन्दपुर में मूलचन्द जी गुर्जर की मृत्यु पर उनके परिजनो को ढांढस बंधाया। सिंघवी ने ग्राम आनन्दपुर, आलमपुरा, सोनी, कछावन के बाढग्रस्त क्षैत्र का दोरा कर पार्वती नदी से हुये नुकसान का जायजा लेकर बाढ एवं अतिवृष्टि से खराब हुई फसल, पशुधन एवं मकानो का पीडित किसानो को जल्द से जल्द सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक सिंघवी के साथ छबडा प्रधान हरिओम नागर, पंचायत समिति सदस्य भमिप्रभाकर गालव, जालमसिंह मीणा भैरूपुरा, पूर्व डायरेक्टर कौशल मीणा, खोपर सरपंच धन्नालाल नागर, मुण्डला सरपंच लक्ष्मण मीणा, पूर्व सरपंच रामदयाल नागर, पूर्व देहात मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल नागर, पूर्व सरपंच रामरतन गुर्जर काल्पाजागीर, पूर्व सरपंच राधेश्याम भील घाटाखेडी, पूर्व सरपंच जानकीलाल, शिवचरण मीणा झरखेडी, पूर्व डायरेक्टर ओमजी, हरिप्रसाद नागर कोलूखेडा, पूर्व मण्डी चेयरमेन गोपाललाल नागर, मेघराज आलमपुरा, जगमोहन कछावन, भगवान नागर खेंजडा, भोजराज आलमपुरा आदि भाजपा कार्यकर्ता मोजूद रहे।