कल दिनांक 9-9 -2022 को श्री कल्याणमल मीणा पुलिस अधीक्षक बारां के आदेशानुसार ,श्रीमान जेनेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस बारां श्रीमान पूजा नागर वृताधिकारी वृत छवडा के सुपरविजन में कस्बा छवडा में अनंत चतुर्दशी
के भव्य शोभायात्रा को देखते हुए कानून व्यवस्था ड्यूटी में लगभग 300 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात किया गया है जिसमें एडिशनल एसपी, एडीएम साहब ,दो डीवाईएसपी ,तीन पुलिस निरीक्षक, 20 उपनिरीक्षक /सहायकउप निरीक्षक 100 जवान तथा RAC की दो कंपनी तैनात की गई हैं सम्पूर्ण शोभायात्रा व अन्य गलि मार्गो की cctv कैमरो द्वारा चप्पे चप्पे की निगरानी की जायेगी तथा जर्जर भवनो पर निगरानी हेतु जाप्ता लगा दिया गया है छतों पर दूरबीन द्वारा विशेष निगरानी की जाएगी । सम्पूर्ण निगरानी हेतु ड्रोनकैमरा ,वीडियोग्राफर जुलूस में तैनात किए गए हैं शोभायात्रा में असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी हेतु सादावस्त्र धारी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गई है।