छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने सरकार पर आरोप लगाया कि कोविड 19 से मृतक व्यक्तियो को सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता पिछले कई माह से नही दी जा रही है। कोविड 19 से मृतक व्यक्तियो के परिजनो को आर्थिक सहायता के आवेदन किये हुए करीब एक से डेढ़ वर्ष हो गये है परन्तु सरकार की संवेदनहीनता एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारीयो की उदासीनता के चलते मृतक के परिजनो को आर्थिक सहायता उपलब्ध नही हो पा रही है, जिसके कारण आर्थिक मार से पीड़ित परिजनो को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है तथा आर्थिक सहायता के लिये सरकारी कार्यालयो के चक्कर लगाने पड़ रहे है। विधायक सिंघवी ने सरकार एवं जिला प्रशासन से कोविड 19 से मृतक व्यक्तियो के परिजनो को अतिशीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।