छबड़ा: कस्बे के सैनफोर्ट वर्ल्ड स्कूल द्वारा प्ले ग्राउंड में डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों ने गरबा की वेशभूषा वह रंग बिरंगी डांडिया के साथ बहुत ही उत्साह से भाग लिया सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माता रानी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती ज्योत्सना नामदेव ने बताया कि सैनफोर्ट वर्ल्ड स्कूल द्वारा बनवाए गए प्लेग्राउंड का नगर पालिका अध्यक्ष श्री कैलाश चंद जैन एवं अतिथियों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया गणेश वंदना के साथ गरबा महोत्सव प्रारंभ हुआ जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने गरबा की वेशभूषा में रंग बिरंगी डांडिया के साथ मनमोहक नृत्य किया गरबा महोत्सव में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छबड़ा नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश चंद जैन रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती डोली जैन ने की विशिष्ट अतिथि श्रीमती शुभ्रा मीणा ,श्रीमती कल्पना बरडिया श्रीमती आशा अग्रवाल , श्रीमती पल्लवी जैन श्रीमती कविता गर्ग श्रीमती सारिका सोनी, श्रीमती रचना गेरा, श्रीमती प्रियंका धनोरिया, श्रीमती नेहा सोनी, रही नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि सैनफोर्ट वर्ल्ड स्कूल का पूरे देश में नाम है और इसकी एक संस्था हमारे छबड़ा में संचालित है जिसके शुभारंभ से लेकर प्रत्येक कार्यक्रम में मैं पहुंचा हूं विद्यालय एजुकेशन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहा है मेरे द्वारा ही कोविड-19 में इस विद्यालय की ऑनलाइन कक्षाओं का शुभारंभ किया गया था जो उस समय अपने आप में एक श्रेष्ठ कार्य था मैं आशा करता हूं कि आगे भी यह विद्यालय इसी प्रकार हमारे छबड़ा के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़ाता रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती डॉली जैन ने अपने संबोधन में कहा कि 20 वर्ष पूर्व हमारे इनरव्हील क्लब द्वारा डांडिया उत्सव की शुरुआत छबड़ा में की गई थी आज सैनफोर्ट वर्ल्ड स्कूल द्वारा बच्चों के लिए गरबा महोत्सव आयोजित करवाया गया जो बहुत ही सराहनीय है