बारां, 10 अक्टूबर। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जिले में गत 5 अक्टूबर से हो रही बेमौसम वर्षा के कारण फसलों में व्यापक खराबा हुआ है जिससे किसानों का नुकसान हुआ है। फसल खराबे का उचित आंकलन करते हुए किसानों को उचित मुआवजा एवं फसल बीमा क्लेम सुनिष्चित किया जाना चाहिए।
जिला कलक्टर जिले में फसल खराबे के आंकलन, फसल बीमा क्लेम के संबंध में मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि कृषि विभाग एवं अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए अत्यधिक वर्षा से हुए फसल खराबे के उचित आंकलन करते हुए शीघ्रता से फसल खराबे का प्रकरणों पर रिपोर्ट तैयार करेंगे जिससे राज्य सरकार को किसानों को उचित राहत प्रदान करने के लिए भिजवाया जा सके। बैठक में समस्त तहसीलदारों को फसल खराबे की रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में शीघ्र तैयार कर भेजने के लिए निर्देषित किया गया। बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों को निर्देषित किया गया कि फसल बीमा का क्लेम से कोई किसान वंचित नही रहना चाहिए। उपनिदेषक कृषि अतीष कुमार शर्मा ने जिले में फसल खराबे के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर एडीएम एसएन आमेठा, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, कृषि विभाग के अधिकारी, फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।