बारां, 12 अक्टूबर। जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने कहा कि किसानों को केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का समुचित लाभ लेना चाहिए जिससे फसल के उत्पादन में वृद्धि के साथ आर्थिक सम्बल भी प्राप्त हो सके।
जिला प्रमुख कृषि विभाग द्वारा नीति आयोग द्वारा स्वीकृत फार्म पौण्ड, स्प्रिंकलर एवं सौलर पम्प से संबंधित कृषक आमुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में कृषि की वैज्ञानिक विधियांे, प्रगतिशील कृषि, केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी गई है जिसका किसानों को लाभ लेना चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जिले में अत्यधिक वर्षा से फसल खराबे के नुकसान का आंकलन करते हुए किसानों के फसल बीमा क्लेम भिजवाये जाने चाहिए एवं गत खरीफ फसल का मुआवजा भी शीघ्र मिलना चाहिए। इस पर जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि गत खरीफ फसल के नुकसान के मुआवजे का अनुमोदन हो गया है जो शीघ्र किसानो को मिलेगा। जिले में वर्तमान में हुए फसल खराबे का भी मुआवजा किसानों का सुनिश्चित किया जाएगा। इस मौके पर उपनिदेशक अतीश कुमार शर्मा एवं उद्यान विभाग के नन्द बिहारी मालव ने किसानों को कार्यशाला में नीति आयोग के प्रोजेक्ट के तहत विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में जिले के विभिन्न ब्लॉक से आये किसान, कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे
फोटो केप्शन-
1-2- जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया किसानों को फसल के लिए एसएसपी के उपयोग संबंधी जागरूकता पेम्पलेट का विमोचन करते हुए।
3-4- जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषक आमुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हैं