झालावाड़, 13 अक्टूबर। आमजन से संबंधित समस्याओं एवं परिवेदनाओं के निस्तारण हेतु प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत् 13 अक्टूबर को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में पंचायत समिति झालरापाटन में जनसुनवाई आयोजित की गई। इसके अतिरिक्त अन्य सभी उपखण्डों पर भी संबंधित उपखण्ड अधिकारियों की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने आमजन की समस्याओं को सुनकर उनकी परिवेदनाओं के निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों से कहा कि आमजन से जुड़ी समस्याओं का ब्लॉक स्तर पर उचित तरीके से समाधान करना सुनिश्चित करें ताकि परिवादी को जिला स्तर पर शिकायत लेकर नहीं आना पडे़। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर निर्धारित प्रक्रिया के तहत निस्तारित करें। इस दौरान राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य राजेश गुप्ता करावन द्वारा भी आमजन की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए आश्वस्त किया गया। इस दौरान उन्होंने गांव खोद में पिछले 8 वर्षों से विद्यालय न होने से वहां निवासरत परिवारों के बच्चों के पढ़ाई से वंचित रहने की समस्या से जिला कलक्टर को अवगत कराया।
जनसुनवाई के दौरान एक बालिका की परिवेदना को सुनते हुए जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना को बालिका के परिवार का पालनहार एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में आवेदन करवाते हुए तुरन्त उक्त योजना में लाभान्वित करवाने के निर्देश प्रदान किए। वहीं इस दौरान एक परिवादी के माध्यम से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खानपुरिया के प्रधानाचार्य की शिकायत मिलने पर जिला कलक्टर ने सीबीईओ झालरापाटन प्रकाश चन्द सोनी को संबंधित प्रधानाचार्य को चार्ज शीट देने के निर्देश प्रदान किए। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में पाइप लाइन लीकेज सही करवाने, नलों में गंदा पानी आने, पेंशन, खेत में रास्ता दिलवाने, सुभाष नगर पार्क में सफाई करवाने, मारूती नगर कच्ची बस्ती में शौचालय की मरम्मत करवाने, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, रास्ता दुरूस्तीकरण, कब्जा हटवाने, रोड़ लाईट, क्षतिग्रस्त पुलिया को ठीक करवाने, सड़क निर्माण सहित विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मनीषा तिवारी, तहसीलदार झालरापाटन अस्मिता सिंह, पंचायत समिति झालरापाटन के विकास अधिकारी हेमन्त कश्यप, नगर पालिका झालरापाटन की अधिशासी अधिकारी रूही तरन्नुम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.बी. तिवारी, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एस.के. अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक महेश चन्द गुप्ता, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र कुमार, हैदर अली सहित अन्य जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।