आज नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 में वार्ड पार्षद द्वारा मेरा वार्ड मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी के तहत वार्ड में एक विशेष सफाई अभियान चलवाकर साफ सफाई करवाई गई
पार्षद मुकेश पांचाल ने बताया कि वह सफाई नही होने से नाराज थे पिछले 8 दिनों से लगातार प्रयासरत थे लेकिन वह संतुष्ट नही हुए उन्होंने वार्ड 4में अधिशाषी अधिकारी महोदय,चेयरमैन साहब सफाई इंस्पेक्टर अन्य सदस्यों से कहकर वार्ड में सर्वे निरीक्षण करवाया नगर पालिका प्रसाशन ने देख रेख कर जल्द सफाई का आश्वासन दिया लेकिन कार्य समय पर नही होने पर पार्षद मुकेश पांचाल रुष्ट हो गए और उन्होंने फोन कॉल के माध्यम से अदिशाषि अधिकारी महोदय से वार्तालाप करके कहा कि आज 12 बजे अगर वार्ड में सफाई नही हुई तो टेक्टर से भरकर कचरे को नगर पालिका में डाल आऊंगा उसकी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रसाशन की होगी ओर उन्होंने सोसल मीडिया फ़ेसबुक ट्विटर के माध्यम से यह बातें लिखी उसके तत्पश्चात 12 बजे से पहले आज वार्ड में सफाई अभियान हुआ
वार्ड पार्षद मुकेश पांचाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम खुश रहे जिन्होंने हम पर विश्वास जताया वह आमजन जनता खुश रहे। ओर साथ ही साथ नगर पालिका प्रसाशन का धन्यवाद ज्ञापित कर
अदिशाषि अधिकारी हेमेंद्र जी, चेयरमैन कैलाश चंद जैन सफाई शाखा यूसुफ खान मदनमोहन भार्गव रामचरण जमादार व कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया