छबड़ा 11 दिसंबर रविवार को हाईस्कूल के खेल मैदान में एक माह पूर्व से फसल बीमा क्लेम व मुआवजे सहित पांच सूत्री मांगो को लेकर चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन को समझाईश कर किसानों को मनाने के लिये जिला कलेक्टर व पुलिस अधिक्षक ने किसानों के प्रतिनिधियों से वार्ता एक माह के अन्दर बीमा क्लेम व मुआवजा मिलने का दिया आश्वासन परन्तु किसान नेता अपनी पांचों मागे जबतक पूरी नहीं होगी तबतक धरना प्रदर्शन जारी रखने की मांग पर अड़े । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को शाम छह बजे के लगभग छबडा थाने.पहुंचे जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार गुप्ता, एसपी कल्याण मल मीणा एडीएम सत्यनारायण आमेठा उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा तहसीलदार मुकेश कुमार मीणा एडिशनल एसपी जिनेन्द्र जैन डीवाईएसपी सोजीलाल, डीवाईएसपी पुजा नागर छबडा सीआई राजेश कुमार मीणा ने आपसी समझाइश की किसानो के प्रतिनिधियो से चर्चा की सभी मांगे मानने के लिएआश्वासन दिया । किसान प्रतिनिधियो मे किसान नेता सरपंच भगवान स्वरूप उर्फ धर्मा धाकड जयनारायण नागर पप्पू धाकड़ रामकल्याण कश्यप राजु मीणा भंवरसिंह मीणा पवन धाकड रामनरेश मीणा संजय शर्मा मुकेश नागर राधेश्याम मीणा सहित आदि किसान मोजुद थे । प्रशासन अधिकारियों एवं किसान नेताओं के बीच हुई वार्ता में कोई हल नहीं निकलने से आपसी सहमति नहीं बनी वहीं किसान नेताओं ने बताया की प्रशासन हमें दबाना चाहता हे । हमारे उपर दबाव बना कर हमें डराना चाहता हे जो संभव नहीं हे जबतक फसलों में खराबा हुआं हे उसका बीमा क्लेम व मुआवजे सहित पांचों मांगे पूरी नहीं होंगी तबतक किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।