Picsart_22-12-22_10-10-08-330
बारां, 21 दिसंबर। राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला स्तरीय समारोह सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय (सूचना केन्द्र भवन) बारां में 23 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। समारोह में जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, विधायक पानाचन्द मेघवाल, निर्मला सहरिया, नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, जिला प्रभारी सचिव उर्मिला राजौरिया सहित गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।
जिला विकास प्रदर्शनी का होगा शुभारम्भ
जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूण होने पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला स्तरीय समारोह में जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा एवं अतिथिगण जिला विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ करेंगे। जिला विकास प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के सभागार में लगाई जाएगी। जिला विकास प्रदर्शनी में रंगीन चित्रों के माध्यम से जिले में हुए विभिन्न विकास कार्यक्रम, फ्लैगशिप योजना के कार्यक्रम एवं राज्य सरकार की लोक-कल्याण की योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।
जिला दर्शन विकास पुस्तिका का विमोचन
राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला स्तरीय समारोह में जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा सहित अतिथियों द्वारा जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बारां द्वारा तैयार करवायी गई जिला दर्शन विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। पीआरओ विनोद मोलपरिया ने बताया कि उक्त पुस्तिका में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं एवं लोक-कल्याण के कार्यों की सामग्री का रंगीन चित्रों सहित संकलन किया गया है।
विभागों की लगेंगी स्टॉल्स
जिला सतरीय समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल्स लगाई जाएंगी। इन स्टॉल्स में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं लोक-कल्याण के कार्यक्रमों के फ्लेक्स व प्रचार सामग्री प्रदर्शित की जाएगी। जिला प्रभारी मंत्री सहित अतिथिगण इन स्टॉल्स का निरीक्षण करेंगे और इन स्टॉल्स पर फ्लैगशिप योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को लाभ का वितरण करेंगे।
जिला स्तरीय समारोह के तहत जिला प्रभारी मंत्री द्वारा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, विकास कार्यक्रमों के संबंध में प्रेस व मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता भी सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के सभागार में की जाएगी।