सीकर 22 दिसम्बर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कांकडवाली तलाई गोपीनाथपुरा (चक) में गुरूवार को मुख्यमंत्री नि:शुल्क पोशाक वितरण कार्यक्रम के तहत बच्चों को नि:शुल्क पोशाक वितरित की गई। इस दौरान सरपंच श्योजीराम बुरड़क, सहकारी समिति अध्यक्ष शंकरदयाल स्वामी, उपाध्यक्ष रामलाल महला, पीईईओ उमाड़ा महेन्द्र कुमार, संस्था प्रधान हरदेवाराम जाट, शिक्षाविद्ध आनन्दी लाल शेषमा, सोहन लाल बुरड़क, रामनिवास एवं एसएमसी अध्यक्ष भंवर लाल सामोता सहित समस्त विद्यालय स्टॉफ तथा गांव के गणमान्य नगरिक, मातृशक्ति, छात्र—छात्राएं मौजूद रही।
————————————