छबड़ा:मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा के निर्देश पर ब्लॉक सन्दर्भ व्यक्ति चिंकी गालव नें पीईईओ गुगोर के प्राथमिक विद्यालय खोखई ओर खेड़ली के साथ प्राथमिक विद्यालय खेड़ी का आकस्मिक निरीक्षण कर सम्बलन भरा ओर बालकों के स्तर की जांच की गयीं।तीनों विद्यालयों में कक्षाएं नियमित संचालित मिली कक्षा 5 वीं की अंग्रेजी,गणित,हिंदी की कार्यपुस्तिकाओं का निरीक्षण कर बालकों से संवाद किया गया।राज्य सरकार की दुग्ध वितरण योजना,मिडडे मिल ओर फलों के वितरण की जानकारी ली गयीं।सन्दर्भ व्यक्ति गालव ने आरकेएसएमबी के एप की जानकारी,एसएमसी बैठक रजिस्टर ओर सीडब्ल्यूएसएन बालकों के बारे में भी जानकारी लेकर सम्बलन प्रदान किया।