
छबड़ा:राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के दिशा निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा बारां के आदेश ओर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री प्रेम सिंह मीणा के मार्ग निर्देशन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छबड़ा के स्काउट सभा भवन में एक दिवसीय वोलिनटीयर्स प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। संदर्भ व्यक्ति शंकरलाल नागर एवं चिंकी गालव के अनुसार इस कार्यशाला में पीईईओ सहित अधीनस्थ विद्यालयों के संस्था प्रधान विद्यालय में से एक-एक शिक्षक को संदर्भ व्यक्ति का प्रशिक्षण लेने हेतु कार्यमुक्त करेगें इन्हें स्टेट केआरपी श्री सत्यनारायण शर्मा द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।कार्य शाला की सफलता के लिए वीसी रूम में गुरुवार को पीईईओ स्तरीय तैयारी बैठक हुयीं समपन्न।23 दिसम्बर को समस्त सन्दर्भ शिक्षक प्रशिक्षण उपरांत 20 जनवरी 2023 से पूर्व अपने-अपने विद्यालयों में शाला दर्पण पर रजिस्टर्ड विद्यालय स्तर पर 10 से 20 वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षित करेंगे यह वॉलिंटियर विद्यालय के कार्यों में सहयोगी बनेंगे इन्हें मोड्यूल अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे यह स्कूल स्तर पर वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षित होकर कार्य कर सकेंगे










