माउंट आबू – विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में संचालित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय शंकर विद्या पीठ माउंट आबू के सभागार में धर्म सभा का आयोजन हुआ।जिसमें बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र एवं आचार्य दीदी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्या मंदिर के प्राचार्य धीरज कुमार शर्मा एवं मीडिया प्रमुख दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्म सभा पूज्य स्वामी श्री नारायणगिरिजी महाराज दुलेश्वर मंदिर एवं संत सरोवर माउंट आबू के पावन सानिध्य में एवं मुख्य अतिथि डॉ. सुधीर सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ ग्लोबल हॉस्पिटल की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस अवसर पर स्वामी नारायण गिरी जी महाराज ने गीता की वर्तमान प्रासंगिकता विषय पर प्रवचन देकर छात्रों को श्रीमद भागवत गीता वितरण किया। स्वामी जी महाराज ने अपने प्रवचनों में कहा कि जो व्यक्ति श्रद्धा एवं आदर पूर्वक श्रीमद्भागवत का नियमित पाठ करता है उसका जीवन ओजस्वी तेजस्वी बनता है तथा वह व्यक्ति सफल व सार्थक जीवन जीते हुए देश और समाज का भला करता है।वर्तमान में मानव अनेक समस्याओं से ग्रस्त हैं उन सब का समाधान गीता में विद्यमान है।उन्होंने गीता के महत्व के अनेक दृष्टांत प्रस्तुत कर उपस्थित विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. सुधीर सिंह ने छात्रों को मानव जीवन में भागवत गीता के महत्व के बारे में भी बताया। विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश शर्मा,डॉ.उमेश चंद्र मेहनानी,एनेस्थेटिक और इंटेंसिव केयर यूनिट मस्कट,ओमान ने सभी छात्रों और स्टाफ सदस्यों को भगवत गीता भेंट की।आभार एवं शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।