आवश्यक सेवाओं संबंधी बैठक आयोजित
बारां, 9 जनवरी। जिला कलक्टर नरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में आवश्यक सेवाओं संबंधी बैठक मिनी सचिवालय सभागार में
आयोजित हुई। कलक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर जन शिकायतों के निस्तारण में बारां जिले को प्रथम पायदान पर बनाएं रखने एवं परिवादियों को राहत देने के लिए लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बैठक में आवश्यक सेवाओं बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य से संबंधित विभागों के कार्याें की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों पर अधिक ध्यान देते हुए जिले की रैंकिंग को ऊपर लाने एवं अधिकाधिक पात्र लोगों को कार्यक्रम से जोड़कर निर्धारित लक्ष्यों को तय समयावधि में प्राप्त करने की बात कही। साथ ही कलक्टर ने राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के लिए अब तक हुए रजिस्ट्रेशन एवं कार्य प्रगति पर जानकारी प्राप्त कर खेलों के लिए रजिस्ट्रेशन बढाने एवं अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम एसएन आमेटा एवं जिला परिषद सीईओ कृष्णा शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
—-00—-
बालवाहिनी संबंधी बैठक आयोजित
बच्चों की सुरक्षा के लिए रहें सजग-जिला पुलिस अधीक्षक
बारां, 9 जनवरी। जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना की अध्यक्षता में बालवाहिनी के सुरक्षित संचालन के लिए कार्य योजना एवं उसके क्रियान्वयन संबंधी बालवाहिनी संयोजन समिति की बैठक जिला पुलिस अधीक्षक कक्ष में आयोजित हुई। जिला पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभागों द्वारा बच्चों की सुरक्षा को लेकर यातायात से संबंधित उपायों व कार्य योजना पर प्रगति रिपोर्ट प्राप्त कर इस दिशा में संवेदनशीलता के साथ कार्य करने एवं बालवाहिनियों में छात्र-छात्राओं केे सुरक्षित संचालन हेतु सुझाव के अनुसार पालना के निर्देश दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले मे संचालित बालवाहिनियों पर वाहन स्वामी एवं ड्राईवर के नाम व मोबाईल नम्बर, चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 जैसी जानकारियों के स्टीकर लगवाने एवं स्कूल में वॉल पेंन्ट कर जानकारीे अनिवार्य रूप से अंकित करने के निर्देश दिए। साथ ही वाहन स्वामी, ड्राईवर द्वारा वाहन के सुरक्षा उपायों से पूर्ण होने संबंधित प्रमाण-पत्र सबमिट करने के संबंध में आदेश जारी करने को कहा। साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग से स्कूल के नजदीकी एवं आवश्यक जगहों पर वाहनों के लिए स्पीड लिमिट बोर्ड लगाने व सड़क के गड्ढों की मरम्मत करने संबंधी चर्चा की गई। बच्चों को सड़क सुरक्षा के संबंध में शिक्षित व जागरूक करने के लिए यातायात विभाग को आवश्यक एसओपी तैयार करने एवं स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से अवगत कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम दिव्यांशु शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी एवं सदस्य सचिव बालवाहिनी योजना महावीर प्रसाद पंचौली, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पीयुष कुमार शर्मा, यातायात प्रभारी मानसिंह हाड़ा, स्वास्थ्य विभाग एवं पीडब्ल्युडी से प्रतिनिधी अधिकारीगण मौजूद रहे।
—-00—-
वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा,
परीक्षा समन्वयक एवं उप समन्वयक अधिकारी नियुक्त
बारां, 9 जनवरी। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने आदेश जारी कर 30 जनवरी 2023 से 2 फरवरी 2023 तक प्रथम व द्वितिय पारी में आयोजित होने वाली वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के सफल आयोजन हेतु एडीएम सत्यनाराया आमेटा को जिला परीक्षा समन्वयक अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकरी माध्यमिक पीयुष कुमार शर्मा को उप समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया है।
—-00—-
’धातु निर्मित मांझा‘ जिले में प्रतिबंधित
बारां, 9 जनवरी। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोक स्वास्थ्य व विद्युत संचालन बनाएं रखने एवं पक्षियों के लिए बडे पैमाने पर खतरा बन चुके ‘‘धातु निर्मित मांझा’’ (पतंग उड़ाने के लिए पक्का धागा, नायलोन, प्लास्टिक मांझा, चाईनीज मांझा जो सिंथेटिक, टोक्सीक मेटेरियल यथा आयरन पाउडर, ग्लास पाउडर का बना हो) की थोक एवं खुदरा बिक्री तथा उपयोग बारां जिले की राजस्व सीमा, क्षेत्राधिकारिता में प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है। साथ ही जिले में पक्षियों को नुकसान से बचाने के लिए प्रातः 6 बजे से 8 बजे एवं सांय 5 से 7 बजे तक पतंग उडाने पर प्रतिबंध रहेगा। उक्त आदेश 20 जनवरी 2023 की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेंगे। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत सख्त कार्यवाही की जावेगी।
—-00—-
मनरेगा एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं संबंधी मासिक समीक्षा बैठक 11 जनवरी कोे
बारां, 9 जनवरी। जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में माहात्मा गांधी नरेगा योजना के साथ-साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक मिनी सचिवालय सभागार में 11 जनवरी 2023 को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, मनरेगा कृष्णा शुक्ला ने दी।
—-00—-
साधारण सभा की बैठक 18 जनवरी को
बारां, 9 जनवरी। जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया की अध्यक्षता में जिला परिषद बारां की साधारण सभा की बैठक मिनी सचिवालय सभागार में 18 जनवरी 2023 को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी जिला परिषद सीईओ कृष्णा शुक्ला ने दी।
—-00—-
बीस सूत्री कार्यक्रम संबंधी समीक्षा बैठक 13 जनवरी को
बारां, 9 जनवरी। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में बीस सूत्री कार्यक्रम, क्रियान्वयन एवं समन्वय हेतु द्वितीय स्तर समिति की समीक्षा बैठक मिनी सचिवालय सभागार में 13 जनवरी 2023 को सांय 4 बजे आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी मनीष कुमार शर्मा ने दी।