श्रीनाथद्वारा
सरगम कला परिषद श्री वल्लभ आश्रम के तत्वाधान में आयोजित
श्री मद् भागवत ज्ञानयज्ञ महोत्सव का दिनांक 7/1/23 को भव्यता के साथ समापन हुआ ।
कार्यक्रम अंतरगत श्रीजी के नित्य दर्शन सानिध्य के साथ विविध प्रकार के मनोरथों का लाभ भारत के अलग अलग प्रांत से आए वैष्णवो ने लिया एवं श्रीजी के मंगल सानिध्य में पूज्य आचार्यश्री द्वारा भगवद कथा का रसास्वादन कर अपने जीवन की दुर्लभ क्षणों की प्राप्ति का अनुभव समस्त महानुभावो को हुआ ।
श्री वल्लभ आश्रम संस्था नाथद्वारा से जुड़े हुए सभी कार्यकर्ता की सेवा एवं सविशेष श्री लक्ष्मीनारायण जी पालीवालजी की कर्तव्य निष्ठा को देख आपश्री द्वारा श्री मानों का अभिवादन किया गया ।
#kadigruh #vrajyatra2023 #Vallabhkul #shrijidwarhaveli #pushtimanthan