सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए भारत भक्ति जरूरी – अरुणा शर्मा
सेवा भारती ने भारत माता पूजन कार्यक्रम किया आयोजन
बारां – सेवा भारती द्वारा वाल्मीकि बस्ती में संचालित नि:शुल्क बाल संस्कार केंद्र पर गुरुवार रात्रि को भारत माता पूजन कार्यक्रम उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें बस्ती वासियों ने 51 दीपक से अखंड भारत बनाकर भारत माता की महाआरती की। सेवा भारती की प्रांत स्वावलंबन आयाम प्रमुख दमयंती शर्मा व जिला प्रकल्प प्रमुख कुलदीप राज चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के साथ किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्र सेविका समिति की सह जिला कार्यवाहीका श्रीमती अरुणा शर्मा अंतिमा रही अध्यक्षता जितेंद्र नरवाल ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख राजेंद्र कुमार शर्मा रहे। अतिथियों के स्वागत एवं परिचय के उपरांत मुख्य वक्ता राजेंद्र कुमार शर्मा ने अखंड भारत हमारी आस्था विषय पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में केवल हम ही हैं जो अपने देश को माता कहते हैं।इस वैभव संपन्नभूमि पर राम,कृष्ण,विवेकानंद,महर्षि दयानंद,भगत सिंह वीर सावरकर जैसी महान विभूति में जन्म लेकर समाज में एकता व समरसता का संदेश दिया है।भारत को फिर से विश्वगुरु बनाना है तो सर्व समाज को भेदभाव ऊंच-नीच को समाप्त करना होगा।के सुखी और समृद्ध था। इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि अरुणा शर्मा अंतिमा ने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए देश की नई पीढ़ी में भारत भक्ति जरूरी है।संस्कार व संस्कृति की रक्षा से ही भारत की रक्षा होगी।वर्तमान समय में आवश्यकता इस बात की है कि हम सब अपने आपसी भेदभाव को भुलाकर समाज में सामाजिक समरसता स्थापित करें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बस्ती वासियों ने इस अवसर पर सभी ने भारत माता पूजन कर राष्ट्र की एकता व अखंडता को अक्षुण बनाए रखने का संकल्प लिया।कन्हैया लाल मेहता जिला मंत्री सेवा भारती द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त कर सेवा भारती के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। शांति मंत्र के साथ समारोह का समापन हुआ।यह जानकारी उमा गौतम प्रकल्प शिक्षा प्रमुख द्वारा दी गई।