श्रीमान पुलिस अधीक्षक बारा श्री राजकुमार चौधरी ने बताया कि दिनांक 26.02.2023 को प्रार्थी श्री भँवर लाल गुर्जर ने थाना मांगरोल बारा पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि प्रार्थी ग्राम गुरुनावदा तहसील/थाना श्योपुर मध्यप्रदेश का रहने वाला है जो खेती बाडी व कम्बाईन मशीनों से फसलों की कटाई करते है आैर अपने क्षेत्र से हर वर्ष दूर दराज क्षेत्राें में फसलों की कटाई करने आते है प्रार्थी के पास दो कम्बाईन मशीने है जिसमें एक वर्ष 2021 में रजि. नं. MP04 DB 3981 है एवं दूसरी मशीन वर्ष 2023 जनवरी माह में खरीद की थी जो II पार्टी से खरीद की है जिसके रजिस्ट्रेशन नं. PB38 D 8519 है जो गुरप्रीत सिंह के नाम है, प्रार्थी की मशीन को गांधी उर्फ लाडी पुत्र नामालूम जो कि निवासी किल्ली गांव जिला फरीदकोट (पंजाब) निवासी चलाता है जो वर्ष 2022 में प्रार्थी की मशीन MP04 DB 3981 को धान कटाई के समय 1 माह तक काम किया था फिर चला गया था। अभी प्रार्थी को वर्ष 2023 में जनवरी माह में नयी मशीन II हैण्ड गांधी उर्फ लाडी ने दिलवायी थी आेर गांधी उर्फ लाडी ने अभियुक्त 1हरजिन्दर पुत्र नामालूम 2.नटी पुत्र नामालूम से मिलवाया था आैर मशीन बेचने वाले गुरप्रीत ने अभियुक्त 3.जस्सी पुत्र नामालूम 4.गुरनेन पुत्र नामालूम से मिलवाया था सभी अभियुक्तगण निवासी पंजाब राज्य के है जो किल्ली गांव व आस-पास से है। सभी अभियुक्तगण 1. गांधी उर्फ लाडी 2.नटी 3.जस्सी 4.हरजिन्दर 5.गुरनैन अभी इस सीजन में प्रार्थी की मशीनों को श्योपुर से मांगरोल लेकर 20 दिन पहले आये थे आैर रामगढ एरिया में रुके थे आैर साईड देखकर गांधी उर्फ लाडी अपने मशीन मालिक (भंवरलाल प्रार्थी) के साथ बारां जा रहे थे प्रार्थी ने कहा कि मुझे नींद आ रही है में मशीन के अनाज टैंक में सो जाता हू एवं प्रार्थी अनाज के टैंक में जाकर सो गया उसके बाद ग्राम मोरडी व मांगरोल के बीच नहर के पास कम्बाईन मशीने रोककर के प्रार्थी के साथ मारपीट की आैर प्रार्थी के हाथ-पैर मोटी रस्सी से बॉध दिये आैर अनाज के टैंक में रुपए पैसे 49140 रु नकद मोबाईल, डायरी, पहचान पत्र वगै छीनकर पटक दिया 5 अभियुक्तगण ने उसके बाद जयपुर के पास करीब शिवदासपुरा टोल जयपुर के पास सुबह 3 बजे दिनांक 25/02/2023 को वापस भयंकर लॉतों-घुसों से मारपीट करके रोड के उपर 10-15 फीट की उचाई से रोड की साईड में फेंककर चले गये हैं प्रार्थी की एक मोटरसाईकिल रजि नं. MP31 MG 6382 कम्पनी हीरो की भी कम्बाईन के साथ है। सभी अभियुक्तगण ने प्रार्थी को मरा हुआ समझ कर छोडकर गये है उसके बाद करीब 6-7 अज्ञात राहगीर ने प्रार्थी के मुॅह से कपडा व रस्सी से हाथ-पैर खोले थे जिन्होने मुझे हॉटल पर बिठाया जहॉ से मेने किसी से मोबाइल मॉग कर मेने अपने छोटे लडके मोबाईल पर 7000227128 देवेन्द्र को फोन किया जो मुझे वहॉ से लेकर मांगरोल थाने पर रिपोर्ट के लिए लेकर आये है। रिपोर्ट दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही करें।इत्यादि पर प्रकरण संख्या 67/2023 धारा 365,397 ipc में दर्ज कर तफ़तीश रामस्वरूप मीना थानाधिकारी थाना मांगरोल बारा द्वारा शुरू कर त्वरित पीड़ित श्री भँवर लाल से तफ़तीश कर की चोटों का मेडिकल मुआयना करवाकर घटनास्थल का निरीक्षण श्री तरुणकांत सोमानी पुलिस उपअधीक्षक अंता और रामस्वरूप मीना थानाधिकारी थाना मांगरोल द्वारा किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बारा द्वारा रामस्वरूप मीना थानाधिकारी मांगरोल और श्री सतेंद्र हेड कानि. साइबर सेल प्रभारी बारा के नेतृत्व में तुरंत एक टीम पंजाब रवाना की गई।
*तरीक़ा वारदात* श्यौपुर मध्यप्रदेश निवासी भँवर लाल गुर्जर के पास दो हार्वेस्टर मशीन थी । एक मशीन सितंबर 2021 में श्यौपुर से ही ख़रीदी थी ।अक्टूबर-नवंबर 2022 में भवरलाल की हार्वेस्टर मशीन को ग्राम किल्ली थाना सादिक़ जिला फ़रीदकोट पंजाब निवासी विशाखा उर्फ़ गांधी चलाने आया था। विशाखा सिंह उर्फ़ गांधी ने पिछले काफ़ी सालो से बारा में हार्वेस्टर मशीन चलाने का काम किया है। जनवरी 2023 में पीड़ित भँवर लाल के पुत्र वेदप्रकाश को विशाखा सिंह उर्फ़ गांधी ने ग्राम दीपसिंह वाला थाना सादिक़ जिला फ़रीदकोट पंजाब निवासी गुरप्रीत से एक सेकण्डहैण्ड हार्वेस्टर मशीन दिलवाई। फ़रियादी की दोनों हार्वेस्टर मशीनों को चलाने के लिये विशाखा सिंह उर्फ़ गांधी पंजाब से अपने साथ गुरनैन, ज़स्सा, हरज़िन्दर और नट्टी को लेकर आया। विशाखा सिंह उर्फ़ गांधी , हरजिन्दर, नट्टी, गुरनैन और जस्सा नशे के आदी थे । फ़रियादी श्री भँवर लाल अपनी दोनों हार्वेस्टर मशीनों और उक्त पाँचो पंजाबी स्टाफ़ के साथ मशीनों को चलाने के लिये श्यौपुर से रामगढ़ की तरफ़ आया लेकिन काम नहीं मिलने के कारण दोनों मशीने रामगढ़ की तरफ़ खड़ी रही। नशे की लत होने से पाँचो पंजाबी स्टाफ़ फ़रियादी से नशे की लत को पूरा करने के लिये पैसे मागते थे लेकिन काम नहीं चलने से फ़रियादी ने उक्त पाँचों पंजाबी स्टाफ़ को पैसे नहीं दिये। फ़रियादी द्वारा स्टाफ़ को पैसे नहीं देने से पाँचो पंजाबी स्टाफ ने मशीन विक्रेता ग्राम दीपसिंह वाला निवासी गुरप्रीत सिंह को बताया कि भँवर लाल पंजाब से ख़रीदी गई मशीन के पैसे भी नहीं देगा जिस पर गुरप्रीत सिंह ने विशाखा सिंह को अपनी बेची हुई मशीन को वापस लाने को कहा जिस पर उक्त पाँचों पंजाबी स्टाफ़ ने योजना बनाई कि अगर एक मशीन को बारा में ही छोड़कर गुरप्रीत की मशीन को पंजाब ले जाएँगे तो भँवर लाल नहीं ले जाने देगा इसलिये पाँचो पंजाबी स्टाफ ने दोनों मशीने पंजाब ले जाने की योजना बनाई। दिनांक 23.02.2023 को गांधी और गुरनैन सरसो की साइड देखने बारा आये और उसी दिन वापस रामगढ़ के पास जाकर फ़रियादी भँवर लाल को दोनों हार्वेस्टर मशीने सरसों काटने बारा ले जाने की बात कही । रात्रि लगभग 8 बजे पाँचो पंजाबी स्टाफ और फ़रियादी दोनों हार्वेस्टर मशीनों को लेकर रामगढ़ की तरफ़ से माँगरोल होकर बारा के लिये रवाना हुये।पाँचो पंजाबी स्टाफ ने दोनों हार्वेस्टर मशीनों को अपने साथ ले जाने की योजना को साकार करने के लिये फ़रियादी भँवर लाल को रामगढ़ से बारा के मध्य हाथ-पैर और मुँह बांधकर हार्वेस्टर मशीन के अनाज टैंक में डाल दिया और दोनों मशीनों को लेकर कोटा ,बूंदी , टोंक होते हुये बंधक बनाने के लगभग 24 घंटे बाद फ़रियादी श्री भँवर लाल को शिवदासपुरा जयपुर के पास बंधे हुए हाथ -पैर और मुँह के सड़क के किनारे फेंक कर चले गये , जहाँ से फ़रियादी को राहगीर द्वारा मुक्त करवाने पर फ़रियादी भँवर लाल जयपुर में ही अकीला अस्पताल में इलाज करवाकर मांगरोल थाने पर प्रकरण दर्ज करवाया।
*खुलासा* घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक बारा द्वारा तुरंत रामस्वरूप मीना थानाधिकारी थाना मांगरोल और साइबर सेल प्रभारी सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम पंजाब रवाना की। टीम ने लगातार 5 दिन तक अथक प्रयास, लगन और मेहनत से कार्य कर लगभग 900 किलोमीटर दूर ग्राम किल्ली थाना सादिक़ जिला फ़रीदकोट पंजाब से एक मुलज़िम हरजिंदर पुत्र बलहार सिंह उम्र 29 साल जाति जट सिक्ख निवासी किल्ली थाना सादिक़ जिला फ़रीदकोट पंजाब को दिनांक 03.03.2023 को गिरफ़्तार कर मुलज़िम के क़ब्ज़े se फ़रियादी भँवर लाल की हार्वेस्टर मशीन और मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। मुलज़िम हरजिंदर सिंह को आज न्यायालय में पेश कर दिनांक 11.03.2023 तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मुलज़िम हरजिंदर se अन्य मुलज़िमान और हार्वेस्टर मशीन के संबंध में गहन अनुसंधान जारी है। वर्तमान में एक टीम पंजाब में अन्य मुलज़िमान की तलाश पतारसी में लगातार कार्यरत है।
*नाम पता मुलज़िम*
हरजिंदर पुत्र बलहार सिंह जाति जट सिक्ख उम्र 29 साल निवासी किल्ली थाना सादिक़ जिला फ़रीदकोट पंजाब
*टीम*
1.रामस्वरूप मीना थानाधिकारी थाना मांगरोल बारा
2.श्री सतेंद्र सिंह हेडकानि 277 प्रभारी साइबर सेल बारा
3.श्री नारायण सिंह हेड कानि 110 मांगरोल
4.श्री राकेश कानि 973 मांगरोल
5.श्री सुनील कानि 1414 मांगरोल
6. श्री प्रीतम सिंह कानि 348 मांगरोल
7. श्री महेंद्र कानि 1123 मांगरोल