छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के दौरे के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चाचैडा पंहुचकर ग्रामीणो अभाव अभियोग सुने और ग्राम देहरी में जिन्द बाबा की बावडी पर इंटरलोकिंग कार्य एवं चार दीवारी का उद्घाटन किया और ग्राम बिन्दाराडी, शंकर काॅलोनी, उदपुरिया, हनुवतखेडा, में ग्रामीणो की समस्याऐं सुनी, तत्पपश्चात ग्राम पंचायत झरखेडी के ग्राम बडौदिया, खेंजडा, केलखेडी, नयागांव, बिन्दाराडी, भंवर, झरखेडी, महुआखेडा का दौरा किया। ग्रामीणो ने विधायक सिंघवी का भव्य स्वागत किया। विधायक सिंघवी ने ग्रामीणो की समस्याऐं सुनी और संबंधित अधिकारीयों को समाधान को हल करने के निर्देश दिये। सिंघवी ने अपने कोष से ग्राम पंचायत झरखेडी के ग्राम बडौदिया में इंटरलोकिंग सडक, ग्राम केलखेडी में सेमल महादेव मन्दिर पर सामुदायिक भवन एवं ग्राम खेंजडा में पंचायत समिति कोष से निर्मित विधालय की चार दिवारी का उद्घाटन किया। ग्रामीणो ने विधायक सिंघवी का आभार व्यक्त किया। ग्राम झरखेडी में छात्र संघ अध्यक्ष रवि शर्मा के पिताजी के निधन पर संवेदना व्यक्त कर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। ग्राम पंचायत कडैयानोहर में ग्राम नवाबगंज के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस दौरान प्रधान हरिऔम नागर, चाचैडा सरपंच नन्दकिशोर गाडरी, झरखेडी सरपंच मानसिंह मीणा, जिला परिषद सदस्य फूलसिंह मीणा, प्रेमचन्द मीणा, पूर्व सरपंच रूघनाथ मीणा बरबटखेडी, शिवचरण मीणा झरखेडी, नवल शर्मा चाचोडा, कल्याण लोधा, अमरलाल, रमेश मीणा भटगांव, भगवान नागर खेंजडा, मोहन मीणा खेंजडा, गोकुल गुर्जर बिन्दाराडी, रामनारायण सेन बड़ोदिया, हरिप्रसाद मीणा बरपाडा, धीरप मीणा घट्टा, मनीश मीणा, एसबी गुजरावत, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।