फरियादी श्री मोहनलाल पुत्र रामदयाल बैरागी निवासी चांचौड़ा हाल मुकाम गूगोर फाटक के पास
अमरलाल साहू का फार्म छबड़ा थाना छबड़ा ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं अमरलाल साहू निवासी छबड़ा के फार्म पर खेती का काम करता हूं। दिनांक 14.62023 की र की बात है मुझे प्रार्थी की मोटरसाईकिल हीरो मॉडल 2014 रजिस्टर नम्बर 28 4095 चैसिस नम्ब 10 AMEHE70641 इंजन नम्बर HA10EJEHE 49867 है गाड़ी का रंग काला है। जिसकी सीसीटीवी कैमरों में चैक किया तो 02 व्यक्ति मोटरसाईकिल को लेकर जाते हुये दिखाई दिये जिनमे पहचान की तो गांव शंकर कोलोनी चांचौडा व बटावदापार के कंजर जैसे नजर आये एक व्यक्ति की पहचान की तो वह किरन पुत्र जमनालाल कजर निवासी बटावदापार का होना मालूम हुआ इत्यादि पर प्रकरण संख्या 241 / 2023 धारा 379 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
टीम का गठन:- पुलिस अधीक्षक ने जिले में बढ़ रही दो पहिया वाहनों की चोरियों पर अंकुश लगाने के लिये एवं चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिये जिनेन्द्र कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां व गिरधर सिंह वृताधिकारी वृत छबड़ा के सुपरविजन में छुटटनलाल पु०नि० थानाधिकारी थाना के नेतृत्व में थाना हाजा से विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम ने कठोर परिश्रम, व मेहनत से एवं मुखबिर खास की सूचना तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के अभियुक्त राजपवन कंजर निवासी बटावदापार थाना बापचा व विक्की कंजर निवासी चिंता का डेरा बिरयाई थाना कुंभराज जिला गुना म०प्र० को गिरफतार किया गया जिनके कब्जे से चोरी की गई। मोटरसाईकिल को बरामद कर जब्त किया गया एवं उसके अलावा पूछताछ में अन्य चोरी की 11 मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। अन्य वारदातों व चोरी गई मोटरसाईकिलों के संबंध में पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त :-
1. राजपवन पुत्र मानसिंह जाति कंजर उम्र 27 साल निवासी बटावदापार थाना बापचा
2. विक्की कजर पुत्र श्री गोतम जाति कजर उम्र 20 साल निवासी चिंता का डेरा बिरयाई थाना
कुमराज जिला गुना म०प्र०
बरामद माटरसाईकिल:-
1- हीरो एचएफ डिलक्स
रंग काला बिना नम्बरी चैसिस न०
11ERN9D10021 2 चैसिस न० 04816F04471 इंजन न० 0481504281
3. चैसिस न० 06027F10538 इंजन न० 06D2712813
4- इंजन न० HA10EAAHD99292 5- चैसिस न० ME4JC651CGT205830 इंजन न० JC65T0303549
6 चैसिस न० 0320F2259876 इंजन न० 03 18 25663
7. चैसिस न0 M02USPAZZUPA54588 इंजन न० JBUBUA63995
8- चैसिस न0 MBLHA11ED89CO इंजन न० HA11EA89600068 9. चैसिस न० MD2A18A23FPG09805 इंजन न० DUZEFG59912
10- चैसिस न0 MBLHA11ERC9A25930 इंजन न० HA11EOC9A35216
11- चैसिस न० 0327F18830 इंजन न० 032718680
पुलिस टीम
1. छुटटनलाल मीणा पु०नि० थानाधिकारी थाना छबडा,
2 आकाश शिन्दे है०कानि० 922 3. रामभरोस हैड कानि0
4. लक्की गालव महिला हैड कानि0
5. ओमेश कानि0 1072
6. ओमप्रकाश कानि0 1457,
7. रणवीर कानि0 13 8. दशरथ सिंह कानि0 65
9. सोमत कानि0
10. शक्ति सिंह कानि0
11. कालूराम कानि0
12. नंदकिशोर कानि0
CO49N011050 इंजन न०