विद्या भारती द्वारा संचालित मदनलाल भवानीशंकर गुप्त बालिका आदर्श विद्या मंदिर छबड़ा में विश्व योग दिवस के अवसर पर विद्या मंदिर प्रांगण में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, , आर्य समाज मंदिर योगाचार्य जीतपाल आर्य द्वारा अष्ठांग योग की विभिन्न कलाओ का योग, प्राणायाम अभ्यास योग कराया गया। योग कार्यक्रम में विद्या मंदिर के 20 आचार्य दीदी एवं 15 भैया व 100 बहनों ने भाग लिया । प्रचार प्रसार प्रमुख प्रमोद शर्मा ने बताया की आज स्वस्थ, तनाव रहित व आनंदमय जीवन के लिए योग जरुरी है, भारत द्वारा प्रस्तावित एवं अन्य देशों द्वारा समर्थित 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में स्वीकार किया गया है, योग दिवस वर्ष के सबसे बढ़े दिन को प्रभावी एवं परिणामकारी बनाकर हम अपने देश अपनी संस्कृति एवं भारतीय जीवन की महत्ता बढ़ा रहे है, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69 वे सत्र में अपने सम्बोधन के दौरान योग दिवस का विचार प्रस्तावित किया था, इसके बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों ने सर्व सहमति से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की सहमति व्यक्त की गयी, जिसके बाद 21 जून 2015 को प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, इसी कड़ी में आज सम्पूर्ण विश्व ने 21 जून को वसुदेव कुटुंबकम की भावना के साथ योगाभ्यास किया l