99 no
छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठोड ने आज अपने एकदिवसीय विधानसभा प्रवास के दौरान छीपाबड़ौद तहसील के
पछाड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राज्य सरकार की ओर से चल रहे महंगाई राहत शिविर में उपस्थित होकर के आम जन को राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़ने की अपील की एवं मौके पर रजिस्ट्रेशन करवा कर के गारंटी कार्ड वितरित किए।
पूर्व विधायक राठौड़ छबड़ा के ग्राम पंचायत पाली मुख्यालय पर चल रहे महंगाई राहत शिविर में उपस्थित होकर के आम जन को योजनाओं से जुड़ने का आवाहन किया एवं मौके पर लाभार्थियों का राजिस्तेशन करवा कर लाभांवित किया। पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ग्राम नगदी रामजानकी मन्दिर पर दर्शन करत हुऐ, पूर्व विधायक करणसिंह राठौड़ ग्राम कोहनी में स्व. पटेल मोतीलाल मीणा कोहनी वालों की मूर्ति अनावरण किया जिसमें उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर जिसमें परिवारजन उपस्थित रहे साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी मूर्ति स्थापना में भाग लिया
पूर्व विधायक राठौड़ के साथ ब्लॉक अध्यक्ष भवानी शंकर मालव , फूलसिंह मीणा मण्डल अध्यक्ष पचपाडा, नन्दकिशोर लोधा मण्डल अध्यक्ष हान्याहेड़ी, भंवरसिंह हिंगलोट, राजेंद्र हिंगलोट, रामप्रसाद लोधा धिंगराडी,श्रीराम गुर्जर, पहलवान यादव चौकी ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश गुर्जर बापचा, रामदयाल डारेक्टर मोतीपुरा, भोजराज गुर्जर पाली पंचायत अध्यक्ष, दिनेश सेन, छीतर लाल सेन,केसरी सिंह राठौड़ नगदा,हरिप्रसाद लोधा, रामगोपाल मीणा भंवर, दिनेश मीणा पाली,एवं छिपाबड़ोद से ब्लॉक अध्यक्ष मूलचंद शर्मा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष परमानंद मीणा ,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल टाटू, सोभागमन नागर विधानसभा अध्यक्ष सेवादल कांग्रेस, केदार लाल नागर वरिष्ठ अध्यापक,महेन्द्र मीणा भगवानपुरा,छोटूलाल नागर, नरेन्द्र गुर्जर,पवन मीणा भगवानपुरा, चौथमल नागर पछाड़, नरेन्द्र गुर्जर हरनावदा जागीर, मुरली धाकड़ गोविन्दपुरा, रामनिवास गोविन्दपुरा, सलीम अहमद गुलखेड़ी, ,सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता साथ थे ।