भी
कोटा. कोटा शहर में बुधवार शाम को गुमानपुरा मल्टीपरपज स्कूल के पास हुई 31 लाख रुपए की लूट का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मोबाइल की दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी ही लूट की वारदात का मास्टर माइंड निकला। इस वारदात में व्यापारी के पास काम करने वाले कर्मचारी जितेंद्र से मारपीट कर नोटों से भरा बैग छीन लिया गया था।
पुलिस अधिकारियों गुरुवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मोबाइल शाॉप जिंदल सेल्स पर काम करने वाले कर्मचारी विष्णु प्रजापति ने इरफान नाम के शख्स के साथ मिलकर बड़ी लूट की योजना बनाई थी। विष्णु ने इरफान को सूचना दी थी कि जितेंद्र रुपयों से भरा बैग लेकर निकल रहा है। इस पर इरफान व उसके साथियों ने जितेंद्र को रास्ते में रोका और मारपीट से भरा बैग छीन लिया। पुलिस ने इस मामले में अभी दो अभियुक्तों उड़िया बस्ती विज्ञान नगर निवासी इनायत हुसैन व कंसुआ निवासी विष्णु प्रजापति को गिरफ्तार किया है। इनके पास की लूटी गई रकम में से दो लाख 15 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं।