जल जीवन मिशन की बैठक 28 जून को
बारां, 23 जून। जल जीवन मिशन योजनार्न्तगत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की 25वीं मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता मंे कलेक्टेªट सभागार में होगी। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता रामनिवास मीणा ने बताया कि सुबह 11 बजे होने वाली बैठक मे सभी सदस्य भाग लेेंगे।
—-00—-
बारां में 3 लाख 34 हजार 802 परिवार महंगाई राहत कैंप से लाभान्वित,
जिले में 14 लाख 22 हजार मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित
बारां, 23 जून। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि जिले में संचालित महंगाई राहत कैंपों में लाभार्थियों का आंकडा तेजी से बढ़ रहा है, जिले में अब तक 3,34,802 परिवारों का रजिस्ट्रेशन कर 14,22,571 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में शुक्रवार को सांय 4 बजे तक 2855 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया जिन्हें 10 प्रमुख योजनाओं में 9002 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए।
जिले में यहां आयोजित हुए शिविर
जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका मांगरोल के वार्ड नम्बर 34 के लिए महात्मा ज्योतिबा फूले भवन मांगरोल एवं नगरपालिका छबड़ा के वार्ड नम्बर 34 के लिए सलीम भाई के मकान के पास छबड़ा में प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत मोबाइल कैंप आयोजित किए गए।
इसी क्रम में को उपखंड बारां की ग्राम पंचायत माथना, उपखंड अटरू की ग्राम पंचायत अन्ताना एवं बमोरी, उपखंड छबड़ा की ग्राम पंचायत हान्याहेडी, उपखंड छीपाबड़ौद की ग्राम पंचायत अमलावदा आली, उपखंड किशनगंज की ग्राम पंचायत गरडा व बकनपुरा एवं उपखंड शाहबाद की ग्राम पंचायत खटका के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में एवं उपखंड शाहबाद की ग्राम पंचायत निवाडी के लिए राउमा विद्यालय निवाडी में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं मोबाइल महंगाई राहत कैंप आयोजित किए गए। शनिवार को भी इन जगहों पर शिविर जारी रहेंगे।
—-00—-
मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन के संबध में बैठक आयोजित
बारां, 23 जून। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता मे शुक्रवार को मतदान दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन आदि के प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
जिला कलक्टर कक्ष में आयोजित बैठक मंे बताया गया कि जिले में 2 किमी से अधिक दूरी वाले मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सहज पहुंच के लिए सरकारी भवन उपलब्धता के आधार पर नवीन मतदान केन्द्र स्थापित करने के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं इसके लिए 17 स्थान चिह्नित किए गए हैं। इसी के साथ ही 14 सौ से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों के लिए सहायक मतदान केन्द्र स्थापित करने के लिए 11 स्थान चिह्नित कर प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं जिन्हें अनुमोदन के लिए निर्वाचन विभाग को भिजवाया जाएगा। बैठक मंे उपजिला निर्वाचन अधिकारी एसएन आमेटा व चुनाव समन्वयक हीरालाल वर्मा सहित राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
एसीएसए जल संसाधन की अध्यक्षता में हुई एसएलईसी की बैठक
432.22 करोड़ रूपए के 13 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति
पार्वती मुख्य कैनाल के सुदृढीकरण पर 241.25 करोड़ रूपए खर्च होंगे
बारां/ जयपुर, 23 जून। अतिरिक्त मुख्य सचिव, जल संसाधन एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना डा. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई स्टेट लेवल एम्पावर्ड स्टेण्डिंग कमेटी की 180वीं बैठक में जल संसाधन विभाग के 13 कार्यों को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। 432 करोड़ रूपए से अधिक के इन कार्यों में नहरी तंत्र के सुदृढ़ीकरण के साथ ही नए एनीकट निर्माण एवं तालाबों के पुनरूद्धार एवं मरम्मत से जुड़े कार्य होंगे।
बैठक में 241 करोड़ 25 लाख रूपए लागत से बारां जिले में पार्वती मुख्य कैनाल की मजबूती के कार्य को मंजूरी मिली। नहरी सिस्टम की मरम्मत से बारां, अटरू एवं मांगरोल तहसील के 57 गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा। 79ण्94 करोड़ रूपए की लागत से नंदसमंद से राजसमंद बांध में पानी डायवर्ट करने वाली खारी फीडर की मरम्मत कर इसकी क्षमता बढाई जाएगी। इससे राजसमंद बांध में पानी की आवक बढेगी। 69ण्99 करोड़ रूपए लागत से नर्मदा मुख्य नहर, वितरिकाओं एवं नहरी तंत्र को मजबूत करने का कार्य होगा। इससे सिरोही, जालोर एवं बाड़मेर जिले में पेयजल सुविधा बढ़ेगी तथा जालोर एवं बाड़मेर में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।
एसएलईसी की बैठक में 7 नए एनीकट निर्माण, 1 एनीकट के पुनरूद्धार तथा 4 तालाबों के निर्माण के कार्यों को भी मंजूरी दी गई। इनमें 10ण्43 करोड़ रूपए की लागत से बांसवाड़ा जिले की सज्जनगढ़ तहसील में सेवनिया एनीकट, 7ण्18 करोड़ रूपए की लागत से बांसवाड़ा की गढ़ी तहसील में चाप नदी पर खेड़ा एनीकट, 5ण्14 करोड़ रूपए की लागत से बांसवाडा जिले की अरथूना तहसील में गोवरपाड़ा एनीकट, 3ण्08 करोड़ रूपए की लागत से उदयपुर जिले की झल्लारा तहसील में धीमरा मगरी एनीकट, 2ण्49 करोड़ रूपए की लागत से सवाई माधोपुर तहसील में पीलाखल एनीकट, 2ण्44 करोड़ रूपए की लागत से सवाई माधोपुर की बामनवास तहसील में सुकर गांव के पास एनीकट एवं 1ण्69 करोड़ रूपए की लागत से दौसा जिले में खुरी खुर्द एनीकट का निर्माण होगा। साथ हीए 2ण्50 करोड़ रूपए की लागत से उदयपुर जिले की झल्लारा तहसील में भानोर एनीकट का पुनरूद्धार एवं उन्नयन कार्य होगा।
इसके अलावा 3ण्57 करोड़ रूपए लागत से राजसमंद जिले की नाथद्वारा तहसील में फूलपुरा एवं जेबा तालाब की मरम्मतए 2ण्52 करोड़ रूपए की लागत से राजसमंद में माना का तालाब एवं उथनोल में वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर उन्नयन कार्य किए जाएंगे।
स्वीकृत कार्य मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा में शामिल हैं। इन कार्यों के पूरा होने से सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होने के साथ ही पेयजल की उपलब्धता भी बढ़ेगी।
फोटो कैप्शन –
1-4- महंगाई राहत कैंपों में लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी।
5- राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ बैठक करते जिला कलक्टर नरेन्द्र