बारां 15 जुलाई। शहर के नारेड़ा रोड स्थित वार्ड नम्बर 24 में अवरूद्ध होकर आफत बने नाले को नगर परिषद की सफाई कर्मियों की टीम ने सफाई कर वार्डवासियों को राहत पहुंचाई। समाज सेवी एवं पुलिस जवाबदेही समिति की सदस्य बृजेश वर्मा ने बताया कि यह नाला कई दिनों से अवरूद्ध था। जिससे पानी का निकास नहीं हो रहा था। ऐसे में वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वार्डवासियों की इस परेशानी को देखते हुए विधायक पानाचंद मेघवाल को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने तुरंत नगर परिषद प्रशासन को निर्देशित किया। जहां से जमादार प्रदीप ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर नाले की साफ करवाई। इस पर कॉलोनीवासियों ने विधायक मेघवाल व समाज सेवी बृजेश वर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया है।