मुख्यमंत्री ने सड़कों के कार्य का किया वर्चुअल शिलान्यास,
जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में आयोजित हुआ वर्चुअल शिलान्यास समारोह
बारां, 15 जुलाई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा के तहत प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में स्वीकृत सड़कों की वर्चुअल शिलान्यास शनीवार को किया। बारां जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में वर्चुअल शिलान्यास समारोह का सीधा प्रसारण किया गया।
जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2023-24 की बजट घोषणा के अनुरूप नगरीय क्षेत्र में बनने वाली सड़कों का शिलान्यास कार्यक्रम होटल राज पैलेस, कोटा रोड़ में आयोजित किया गया। शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में सड़कों पर ब्लेक स्पॉट को चिन्ह्ति करते हुए सुधार किया जा रहा है जिससे सड़कों पर दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु ना हो। उन्होंने कहा प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में सड़कों के कार्य आमजन के हित में स्वीकृत किए गए है इन कार्याें की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी और थर्ड पार्टी निरीक्षण भी करवाया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने सड़कों के गुणवत्ता की जांच के लिए संबंधित जिला कलक्टर एवं एसडीएम को भी निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया। वर्चुअल शिलान्यास समारोह को सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव, नगरीय स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने भी संबोधित किया। जिला मुख्यालय पर समारोह मंे नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, उप सभापति नरेश गोयल, एडीएम एस एन आमेटा, एसडीएम दिव्यांशु शर्मा, एसई पीडब्ल्यूडी डीआर श्रोत्रिय, आयुक्त नगर परिषद बृजेश रॉय, पार्षद, जिला स्तरीय अधिकारी, आमजन उपस्थित रहे।
जिले में इन कार्याें का हुआ शिलान्यास-
बारां जिले में शहरी क्षेत्रो में सड़को की स्थिति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा संख्या 94/2023-24 के तहत जिले के 5 नगरीय निकायांे के सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण, सीसी सड़क कार्यो की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति 2 जून 2023 को प्राप्त हुई। इस स्वीकृति के तहत नगर परिषद बारां में 88 कार्यांे की लम्बाई 10.38 कि.मी. राशि रूपए 10 करोड़, नगर पालिका अटरू में 5 कार्यों की लम्बाई 7.45 किमी राशि रूपए 6 करोड़, नगर पालिका मांगरोल में 6 कार्यांे की लम्बाई 3.80 किमी राशि रूपए 6 करोड़, नगर पालिका अन्ता में 3 कार्यों की लम्बाई 3.34 किमी राशि रूपए 7 करोड़ एवं नगर पालिका छबड़ा में 9 कार्यों की लम्बाई 3.33 किमी राशि रूपए 6 करोड़ की निविदा स्वीकृति कर सभी कार्यांेे के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं। नगर परिषद बारां के कार्यांे को मई-2024 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित हैं एवं नगर पालिका अटरू, मांगरोल, अन्ता एवं छबड़ा को मार्च-2024 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावि