छबड़ा का मामला : सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े
सर्राफा व्यवसायी की दुकान में एंडा लगाकर चोरी
छबड़ा. चोरी की घटना के बाद खाली पड़ा काउंटर।
छबड़ा. कस्बे के स्टेशन रोड पर जैन धर्मशाला स्थित सर्राफा व्यवसायी की दुकान में ऐंडा लगाकर चोरों ने 80-90 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
ओम ज्वेलर्स के संचालक हिमांशु जैन ने बताया कि चोरों ने जैन धर्मशाला के भीतर से दुकान में ऐंडा लगा लिया और दुकान में रखे सोने के हार, चांदी के कलश, छत्तर, अंगुठियां, नारियल आदि चुरा लिए। रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते उन्हें घटना की जानकारी सुबह साढ़े दस बजे मिली। चोरों ने यहां लगे सीसीटीवी के तारों को काट दिया। इससे पूर्व भी जैन धर्मशाला में स्थित मनोज गोलेछा के मेडिकल व जिनेन्द्र जैन के किराने की दुकान में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच कार्रवाई की। सीआई मीणा के अनुसार जैन धर्मशाला अधिकांश समय बंद रहती है। इस कारण चोरों जैन धर्मशाला में पीछे से प्रवेश कर कमरे का ताला तोड़ लिया और दुकान की कच्ची दीवार में एंडा लगा दिया। सीआई के अनुसार यह वारदात स्मैकचियों द्वारा किए जाने की आशंका है