करंट की चपेट में आने से मृत्यु
छबड़ा क्षेत्र के कुंडी गांव में रविवार सुबह करंट की चपेट में आने से युवक की मृत्यु हो गई। एएसआई सुरेश नागर ने बताया कि कुंडी निवासी महेन्द्र कुमार भार्गव (32) रविवार सुबह दवा छिड़कने वाली मशीन की टी को विद्युत बोर्ड के प्लग से निकाल रहा था कि करंट लगने से अचेत हो गया। परिजन उसे लेकर छबड़ा चिकित्सालय लाए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बड़े भाई सतीश कुमार भार्गव की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया और मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।