कृषि कार्य करते गई युवक की जान
छबड़ा बापचा थाना अंतर्गत गांव खजुरी निवासी एक युवक की कृषि कार्य करते समय मृत्यु हो गई। बापचा थानाधिकारी सुरेंद्र कुंतल ने बताया कि खजुरी निवासी उदम साहू (38) पुत्र प्रेमनारायण रविवार को उसके खेत में कचरा मारने की दवाई फेंक रहा था कि अचानक बेहोश हो गया। अचेत अवस्था में उसे उपचार के लिए छबड़ा के चिकित्सालय में लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का सोमवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।