छबड़ा कस्बे के गुगोर रोड पर रविवार सुबह एक वृद्ध मृत अवस्था में पड़ा मिला। इसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है, शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। दुकानदारों ने बताया कि मृतक भीख मांगकर जीवन यापन करता था। वहीं शनिवार को आनंद विहार के निकट मृत मिले वृद्ध का भी रविवार को पालिका प्रशासन के सहयोग से अंतिम संस्कार किया गया।