गुगोर पंचायत के आंचोली गांव में स्थित मदरसे की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मदरसा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि आंचोली गांव में पिछले 18 वर्षों से मदरसा संचालित हो रहा है। जिसमें प्राथमिक विद्यालय भी संचालित किया जा रहा है, पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण मदरसे के छात्रों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आगामी दिनों में बारिश होने के बाद दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है। मदरसा कमेटी ने आरोप लगाया कि गुगोर सरपंच व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पूर्व में भी अवगत कराया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई।