मेड़ता शहर में गणपति स्थापना के लिए आज पदम कुम्हार मोहल्ले स्थित दरियाव महाराज मंदिर परिसर से प्रथम पूज्य गजानन की भव्य प्रतिमा को विशेष पूजा अर्चना एवं कलश यात्रा के साथ चौमुखा महादेव मंदिर के लिए रवाना किया गया। अपने आराध्य के 10 दिवसीय गणेश महोत्सव को लेकर श्रद्धालु एवं गणेश महोत्सव समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के मुख्य मार्गो सहित मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजा कर विघ्नहर्ता गणपति का स्वागत किया गया। गणेश महोत्सव समिति के अध्यक्ष छोटू लाल गहलोत ने बताया कि भगवान गणेश की प्रतिमा दरियाव महाराज मंदिर से विशेष पूजा अर्चना एवं कलश यात्रा के साथ प्रातः 8:00 बजे पदम कुम्हार मोहल्ले से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए चौमुखा महादेव मंदिर पहुंचेगी जहां मंत्रोचार के साथ प्रतिमा स्थापना कर 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आगाज किया जाएगा।