आज शुबह समय 7 बजे के करीब छबड़ा तहसील के घट्टा गांव में स्थित कृषि फार्म पर पुर्व सरपंच रामदयाल मीणा निवासी गोपालपाड़ा का रहने वाला था जो हाल ही में स्थित कृषि फार्म घट्टा में शुबह ही छबड़ा से दुध लेने गये थे जो उन्होंने धान की फसल को पानी पिलाने के लिए बिजली के तार लगाते ओर उसी वक्त करंट ने दबोच लिया और वहां से छबड़ा होस्पिटल में लाया गया जहां डाक्टरों ने बताया है कि मौक़े पर ही उनकी मृत्यु हो गई ओर शव को मोर्चरी पोस्मार्टम के लिए रखवाया