बारां, 12 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र गुप्ता एवं सीईओ व नोडल अधिकारी स्वीप कृष्णा शुक्ला के निर्देशानुसार युवाओं के पंजीयन एवं आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को सुगम मतदान की जानकारी के उद्देश्य से अपनाये ऐप, बने सशक्त मतदाता की थीम पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ. के. एम. मीणा ने उपस्थित जन समूह को बिना प्रलोभन एवं भय मुक्त होकर मतदान करने का संकल्प कराया। साथ ही सशक्त लोकतंत्र के लिए 25 नवंबर को मतदान करने की अपील भी की।
निर्वाचन के ऐप किए डाउनलोड
स्वीप प्रभारी अमित भार्गव ने विद्यार्थियों को पात्रता आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का अंतिम अवसर की जानकारी देते हुए निर्वाचन विभाग द्वारा जारी ऑनलाइन एप डाउनलोड करवाए, वहीं वोटर हेल्पलाइन एप द्वारा अपना पंजीकरण करने के साथ ही संशोधन एवं नाम हटाने की जानकारी दी। इसी प्रकार सक्षम ऐप के माध्यम से दिव्यांगजन को ऑनलाइन आवेदन द्वारा मतदान दिवस पर प्राप्त होने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। इसके साथ 80 प्लस के वरिष्ठ नागरिकों के लिए होम वोटिंग के बारे में भी बताया गया। साथ ही सी-विजिल ऐप के माध्यम से राजनीतिक कदाचार की गतिविधियों की शिकायत ऑनलाइन कर 100 मिनट में समाधान की प्रक्रिया समझाई गई एवं केवाईसी एप द्वारा अपने क्षेत्र से चुनाव उम्मीदवारों की जानकारी प्राप्त करने के बारे में बताया गया। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सुलेखा जैन ने निर्वाचन के ऐप उपयोगी बताते हुए विद्यार्थियों एवं आमजन से इन ऐप का उपयोग करने की बात कही। इस दौरान ईएलसी प्रभारी डॉ लीनता अरोड़ा, सह आचार्य डॉ. गोविंद सिंह मीणा, एनएसएस प्रभारी डॉ. विवेक नागर, इनर व्हील सचिव कृष्णा राठौर, सदस्य चित्रा जैन, अनीता सेठी, चारू गुप्ता, दिव्या जैन, सुमन ड्रोलिया, सुधा गोयनका, शिल्पा गर्ग, स्वीप सदस्य अर्ष अमान स्टाफ एवं नागरिक मौजूद रहे।