छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी अपने चुनावी दौरे के तहत तहसील छबड़ा के ग्राम मुण्डला, उमरथाना, हलगना, बल्हारपुर, कछावन, खेडी, शेखापुर, खेडली, गणेशपुरा, खोखई, गुगौर, किशोरपुरा, लक्ष्मीपुरा, खातौली, आंचौली, ककरवा, खोखई, महेशपुरा, आदि गांवो में पंहुचने पर ग्रामीणो ने विधायक सिंघवी का जोरदार स्वागत किया। विधायक सिंघवी ने ग्रामीणो से आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को विजय बनाने की अपील की। इस दौरान विधायक सिंघवी के साथ प्रधान हरिऔम नागर, मुण्डला सरपंच लक्ष्मण मीणा, सरपंच राजेन्द्र खारोल, देहात मण्डल अध्यक्ष अशौक गौड़, महामंत्री लाखनसिंह गुर्जर, जिला परिषद सदस्य फूलसिंह मीणा, पंचायत समिति सदस्य बनवारी मेहता, पूर्व देहात मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल नागर, पूर्व सरपंच रामदयाल नागर, रामप्रसाद नागर, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजेन्द्र गुर्जर, पार्षद विपिन शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोरसिंह गुर्जर, जगदीश खारोल, हरिऔम नागर खोपर, देवकरण शर्मा बल्हारपुर, राकेश खारोल, बादशाह गुर्जर, गौरव सेन, योगेश यादव, रूघनाथ कबाडी खातौली आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।