छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी अपने चुनावी दौरे के तहत तहसील छबड़ा के ग्राम गोविन्दपुरा, खेरखेडा मीणा, मवासादौला, सेमला, घाटाखेडी, रामपुरिया, बरोनी, सेमली, टूटीबरडी, हिंलोट, मोरेला, आदि गांवो में पंहुचने पर ग्रामीणो ने विधायक सिंघवी का जोरदार स्वागत किया। विधायक सिंघवी ने ग्रामीणो से आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को विजय बनाने की अपील की। गत दिनो पूर्व ग्राम रामपुरिया में रामदयाल मीणा के पुत्र हेमराज मीणा के निधन पर संवेदना व्यक्त कर शौक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान विधायक सिंघवी के साथ देहात मण्डल अध्यक्ष अशौक गौड, महामंत्री रामस्वरूप गुर्जर, पूर्व प्रधान संजू लोधा, झरखेडी सरपंच मानसिंह मीणा, पाली सरपंच कमल गुर्जर, पूर्व सरपंच रूघनाथ मीणा बरबटखेडी, पूर्व सरपंच बलराम गुर्जर, प्रकाश मीणा, रामचरण मीणा, जिला परिषद सदस्य फूलसिंह मीणा, उपसरपंच नन्दकिशोर मीणा, पूर्व डायरेक्टर रामस्वरूप मीणा, मेम्बर रामचरण लोधा, गजानन्द मीणा, नन्दकिशोर मीणा, भंवरसिंह लोधा अलीनगर, विनोद लोधा, धीरपसिंह लोधा, भंवरसिंह लोधा, ताराचन्द गुर्जर, बलराम गुर्जर आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।